भारत में लाँच हुआ ओप्पो F1s स्मार्टफोन, किंमत Rs. 17,990

Updated on 03-Aug-2016
HIGHLIGHTS

ये स्मार्टफोन 16MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है. सेल्फी के मामले में ये ओप्पो अब तक का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन माना गया है.

पिछले कई दिनों से चर्चा में आ रहा ओप्पो का नया सेल्फी स्मार्टफोन F1s आखिरकार आज भारत में लाँच हुआ. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 17,990 रखी हुई है. इसे 11 अगस्त से ऑनलाइन साइट अॅमेझॉन इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते है.

इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करे तो, स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD 720p IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह कोर्निंग ग्लास ४ से सुरक्षित है. इसमें मीडियाटेक MT6750  64 बिट ओक्टा कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. बता दें कि फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है.

इसके अलावा इसमें 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. बता दें कि फ़ोन में आपको 3075mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. साथ ही बता दें कि यह एक 4G LTE डिवाइस है. हालाँकि कंपनी कई बार कह चुकी है कि यह स्मार्टफ़ोन अब तक का सबसे शानदार सेल्फी फ़ोन होने वाला है.

इसके कनेक्टिव्हिटी के बारे में बात करें, तो इसमें दोन नैनो सिम कार्ड्स के लिए ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिए है. साथ ही इसमें 4G VoLTE, वायफाय 802.11 a/b/g/n, ब्लूटुथ 4.1, OTG सपोर्ट और USB 2.0 सपोर्ट दिया है.

Poonam Rane Poyrekar

Content Writer - Marathi

Connect On :