लॉन्च हुआ ओप्पो का F1s दिवाली लिमिटेड एडिशन, कीमत Rs. 17,990

Updated on 06-Oct-2016
HIGHLIGHTS

ओप्पो का दिवाली स्टैण्डर्ड एडिशन ओप्पो F1s भारत में हुआ लॉन्च, इससे पहले अगस्त में इस स्मार्टफ़ोन का एक और वर्ज़न पेश किया गया था.

ओप्पो ने आज भारत में अपना दिवाली स्पेशल एडिशन ओप्पो F1s पेश किया है. इसकी कीमत Rs. 17,990 रखी गई है. इससे पहले इस स्मार्टफ़ोन के एक और वर्ज़न को अगस्त में पेश किया जा चुका है. इस स्मार्टफ़ोन को 8 से 13 अक्टूबर तक प्री-आर्डर किया जा सकता है साथ ही बनता दें कि इस स्मार्टफ़ोन के लिए पहली सेल 14 अक्टूबर को स्नेपडील पर होने वाली है. इसके साथ ही इसे आप ओप्पो के स्टोर्स से देशभर में कहीं भी ले सकते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD 720p IPS डिस्प्ले दी गई है. जो आपको गोरिला गिलास 4 के प्रोटेक्शन के साथ दी गई है. फ़ोन में इसके अलावा 1.5GHz का ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर और Mali T860 GPU मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते है. फ़ोन में इसके अलावा 3075mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है. फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. जो फ़ोन को महज़ 0.22 सेकंड में ही अनलॉक कर देता है. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात यह है कि इसपर सोनम कपूर और ह्रितिक रोशन के हस्ताक्षर हैं.

फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जो आपको 5P लेंस और f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. साथ ही इसमें 4G LTE सपोर्ट भी दिया गया है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :