ओप्पो F1 स्मार्टफोन जल्द होगा रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध

Updated on 18-Mar-2016
HIGHLIGHTS

ये स्मार्टफ़ोन जल्द ही भारतीय बाज़ार में रोज़ गोल्ड रंग में भी उपलब्ध होगा.ओप्पो F1 स्मार्टफोन के रोज़ गोल्ड वर्जन की कीमत Rs. 15,990 रखी गई है.

मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अभी कुछ समय पहले ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन F1 पेश किया था. कंपनी ने भारत में इस फ़ोन को गोल्ड रंग में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि ये स्मार्टफ़ोन जल्द ही भारतीय बाज़ार में रोज़ गोल्ड रंग में भी उपलब्ध होगा.

आपको बता दें कि, ओप्पो F1 स्मार्टफोन के रोज़ गोल्ड वर्जन की कीमत Rs. 15,990 रखी गई है. इसके साथ ही बता दें कि, 2016 ICC वर्ल्ड ट्वेंटी20 के ग्लोबल पार्टनर ओप्पो ने हाल ही में ओप्पो F1 ICC वर्ल्डT20 लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया था. इसकी कीमत Rs. 17,990 है.

ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित कलरओएस 2.1 पर काम करेगा. और इस स्मार्टफोन में आपको 5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की IPS डिस्प्ले मौजूद हैं बता दें कि स्मार्टफ़ोन एल्युमीनियम की बॉडी से निर्मित है. स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले गोरिला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड है. फ़ोन में 1.7Ghz का ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर और अड्रेनो 405 GPU दिया गया है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम भी दी गई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें LED फ़्लैश भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. कैमरा में आपको कई ब्यूटीफ़िकेशन फीचर भी मिल रहे हैं. फ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है.

बता दें कि फोन में 2500mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो-USB दिया गया है.

इसे भी देखें: नाइकी ने पेश किया अपना स्मार्ट जूता हाइपरएडाप्ट 1.0

इसे भी देखें: अब आप ओला और उबर कैब्स को ढूंढ पाएंगे गूगल मैप्स पर

Connect On :