ओप्पो F1 प्लस FC बार्सिलोना एडिशन जल्द हो सकता है पेश

ओप्पो F1 प्लस FC बार्सिलोना एडिशन जल्द हो सकता है पेश
HIGHLIGHTS

इसमें लिमिटेड एडिशन ही रेड या ग्रे कलर में उपलब्ध होगा. फोन के बैक में क्लब का लोगो दिया गया है.

मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो और स्पैनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना की साझदारी को 2 साल होने वाले है. 2015 में ओप्पो ने R7 प्लस FC बार्सिलोना  एडिशन पेश किया था और आज खबर आई है कि ओप्पो F1 प्लस में भी इसी FC बार्सिलोना एडिशन पेश किया जायेगा.

एक नए खुलासे में पता चला है कि बाज़ार में इस फोन को R9 या F1 प्लस नाम से उतारा जायेगा. इसमें लिमिटेड एडिशन ही रेड या ग्रे कलर में उपलब्ध होगा. फोन के बैक में क्लब का लोगो दिया गया है.

इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Pebble Time Smartwatch Unboxing (Hindi) Video

अगर ओप्पो F1 प्लस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डाले तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. यह फ़ोन 2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P10 MT6755 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है. स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है.

ये अभी तक साफ़ नही हो पाया है कि FC बार्सिलोना एडिशन की कब तक अधिकारिक तौर पर घोषणा की जाएगी. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस बारे में पता चलेगा.

 

इसे भी देखें : नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 19,999

इसे भी देखें : फ्लिप्कार्ट दे रहा है स्मार्टफोन, लैपटॉप्स और भी कई चीजों पर भारी छूट

सोर्स:

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo