यह फ़ोन 2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P10 MT6755 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है. ओप्पो F1 प्लस का 64GB वेरिएंट उपलब्ध होगा, इस फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज को 128GB के माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन F1 प्लस पेश किया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में इस फ़ोन की कीमत Rs. 26,990 रखी है. यह फ़ोन अप्रैल महीने के मध्य से उपलब्ध होगा.
अगर ओप्पो F1 प्लस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डाले तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह फ़ोन 2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P10 MT6755 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है. ओप्पो F1 प्लस का 64GB वेरिएंट उपलब्ध होगा, इस फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज को 128GB के माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही ओप्पो F1 प्लस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो कि इसकी सबसे बड़ी खासियत है. यह 178.1 डिग्री वाइड-एंगल लेंस और एफ/2.0 एपरचर से लैस है. फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है. रियर कैमरे में PDAF (फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस) और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर भी मौजूद हैं. स्मार्टफोन कलरओएस 3.0 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है. यह ड्यूल-सिम स्मार्टफोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और माइक्रो-USB फीचर्स मौजूद हैं. फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के नीचे मौजूद है. इसके बारे में 0.2 सेकेंड में डिवाइस को अनलॉक करने का दावा किया गया है. यह स्मार्टफोन गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इस फ़ोन में 2850mAh की बैटरी दी गई है. F1 प्लस भी VOOC फ्लैश चार्ज के साथ आता है. दावा किया गया है कि मात्र 5 मिनट की चार्ज़िंग में आपको 2 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा.