ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन 5-इंच की डिस्प्ले और 13MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च
ओप्पो का यह कैमरा आधारित स्मार्टफ़ोन काफी समय से चर्चा में रहा है और आखिरकार इस स्मार्टफ़ोन को ओप्पो की ओर से लॉन्च किया गया है.
ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर अपने कैमरा पर आधारित स्मार्टफ़ोन ओप्पो F1 को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को आप थर्ड पार्टी रिटेलर वेबसाइट के माध्यम से आप ले सकते हैं. बता दें कि इस स्मार्टफोन को अभी यूरोप में ही लॉन्च किया गया है. और इस स्मार्टफ़ोन की कीमत EUR 229 (लगभग Rs. 16,800) बताई जा रही है. इसके साथ ही बता दें कि यह आपको एक सेल्फी स्टिक के साथ मिलेगा.
फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. और इसमें ड्यूल-सिम सपोर्ट भी है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले दी गई है. जो 2.5D गोरिला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड है. इसकी डिस्प्ले की पिक्सेल डेंसिटी 294ppi है. स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.7Ghz की स्पीड देता है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में अड्रेनो 405 GPU और 3GB की LPDDR 3 रैम दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर और सिंगल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसमें 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. जो आपको f/2.0 अपर्चर (1/4- इंच सेंसर) के साथ मिल रहा है, इसमें और भी कई खूबियाँ मौजूद हैं. स्मार्टफ़ोन में प्रोक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, असेलेरोमीटर और डिजिटल कम्पास भी मिल रहा है. फ़ोन में 2500mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है.