कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भेजना भी शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि कंपनी ने अभी हाल ही में CES 2016 के दौरान इस स्मार्टफ़ोन के बारे में घोषणा की थी.
मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो का नया स्मार्टफ़ोन F1 भारत में 28 जनवरी को पेश होगा. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भेजना भी शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि कंपनी ने अभी हाल ही में CES 2016 के दौरान इस स्मार्टफ़ोन के बारे में घोषणा की थी.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन के बारे में ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट स्काई ली ने भी कुछ जानकारी दी है, जिसके अनुसार नई सीरीज में पुराने हैंडसेट की शानदार कैमरा परफॉर्मेंस और डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि F-सीरीज के स्मार्टफोन में कुछ शानदार फ़ीचर होंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन का डिज़ाइन ओप्पो A53 जैसा होगा. इस स्मार्टफोन में 3GB की रैम होने की भी जानकारी सामने आई है. ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन में फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. इस कैमरा सेटअप का इस्तेमाल ओप्पो R7 सीरीज के हैंडसेट में किया जा चुका है. इसमें F/2.0 एपरचर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी होगा.
इसके साथ ही हाल ही में सामने आई एक जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले होगी और साथ ही इसमें क्वालकॉम 615 चिपसेट भी मौजूद होगा.