ओप्पो ने पेश किया F1 ICC वर्ल्डT20 लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन

ओप्पो ने पेश किया F1 ICC वर्ल्डT20 लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

ओप्पो F1 ICC वर्ल्डT20 लिमिटेड एडिशन एक गिफ्ट किट के साथ आएगा जिसमें 2016 ICC वर्ल्ड ट्वेंटी-ट्वेंटी की चेन, सेल्फी स्टिक और ICC लोगो से लैस एक बैक कवर होगा.

मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Fफ1 ICC वर्ल्डT20 लिमिटेड एडिशन पेश किया है. कंपनी ने F1 ICC वर्ल्डT20 लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन की कीमत Rs. 17,990 रखी है.

आपको बता दें कि, इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफ़ोन के बैक पैनल पर ICC वर्ल्ड ट्वेंटी-ट्वेंटी का लोगो दिया गया है. इसके साथ ही 'कैच द सिक्स'- ग्रैब द सिक्स' जैसे कई दूसरे कॉन्टेस्ट के जरिये विजेता को लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन भी मिलेगा. ओप्पो 2016 ICC वर्ल्ड ट्वेंटी-ट्वेंटी में आधिकारिक ग्लोबल पार्टनर है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओप्पो F1 ICC वर्ल्डT20 लिमिटेड एडिशन एक गिफ्ट किट के साथ आएगा जिसमें 2016 ICC वर्ल्ड ट्वेंटी-ट्वेंटी की चेन, सेल्फी स्टिक और ICC लोगो से लैस एक बैक कवर होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

अगर बात करें इस नए फ़ोन के फीचर्स की तो ओप्पो F1 ICC वर्ल्डT20 लिमिटेड एडिशन स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि पहले लॉन्च किए गए F1 स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसके अलावा इस नए फ़ोन के सारे स्पेसिफिकेशन ओप्पो F1 जैसे ही है.

ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित कलरओएस 2.1 पर काम करेगा. और इस स्मार्टफोन में आपको 5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की IPS डिस्प्ले मौजूद हैं बता दें कि स्मार्टफ़ोन एल्युमीनियम की बॉडी से निर्मित है. स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले गोरिला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड है. फ़ोन में 1.7Ghz का ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर और अड्रेनो 405 GPU दिया गया है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम भी दी गई है.

ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें LED फ़्लैश भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. कैमरा में आपको कई ब्यूटीफ़िकेशन फीचर भी मिल रहे हैं. फ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है.

बता दें कि फोन में 2500mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो-USB दिया गया है.

इसे भी देखें: आईबॉल एंडी 5.5H Weber 4G और एंडी 5Q Gold 4G स्मार्टफोंस कंपनी की साइट पर हुए लिस्ट

इसे भी देखें: HTC वन M10 की तसवीरें फिर हुई लीक

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo