OPPO जल्द बाजार में लाएगा दो नए स्मार्टफोन

OPPO जल्द बाजार में लाएगा दो नए स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

OPPO फोल्डेबल स्मार्टफोन को बाजार में जल्द लाने की तैयारी में है।

OPPO नए फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लाएगा।

OPPO ने हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ एक पार्टनरशिप डील की है।

OPPO टॉप-एंड स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से संचालित दो फोल्डेबल स्मार्टफोन को बाजार में जल्द लाने की तैयारी में है। ऐसा बताया गया है कि चीनी टेक ब्रांड दो फोल्डेबल स्मार्टफोन फ्लैगशिप लॉन्च करने की योजना बना रहा है। OPPO ने दिसंबर 2021 में फाइंड एन फोल्ड के लॉन्च के साथ फोल्डेबल की लाइनअप में प्रवेश किया है। साथ ही इसके दो नए फोल्डेबल फोन फाइंड एन फोल्ड और फाइंड एन फ्लिप आने की अफवाह है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 4 और Z Flip 4 की भारतीय कीमत आई सामने, प्री-बुकिंग आज से शुरू

टिप्सटर योगेश बराड़ का कहना है कि दोनों फ्लैगशिप ग्लोबल बाजार में उतरेंगे और लगभग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और जेड फ्लिप 4 के साथ मुकाबला करेंगे। फाइंड एन फोल्ड एक टैबलेट जैसा डिवाइस होगा जबकि फाइंड एन फ्लिप में क्लैमशेल डिजाइन है। दोनों मॉडलों को उनके आखिरी लॉन्च तक कई सर्टिफिकेट प्राप्त हुए हैं। डिवाइसों को यूरोपीय संघ इंटेलिजेंट प्रॉपर्टी ऑफिस (ईयूआईपीओ) के साथ भी रजिस्टर किया गया है।

oppo foldable phone

OPPO फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेक्स

OPPO क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फ्लैगशिप डिवाइसों के लिए पसंदीदा चिपसेट बना हुआ है। क्वालकॉम टॉप-एंड स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 की मांग बढ़ती जा रही है और इसने हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ एक पार्टनरशिप डील किया है।

यह भी पढ़ें: 'लाल सिंह चड्ढा' ने रिलीज से पहले ही कमा लिए थे इतने करोड़, Netflix ने खरीदे हैं फिल्म के OTT राइट्स

OPPO को उम्मीद है कि फाइंड एन फोल्ड और फाइंड एन फ्लिप दोनों फाइंड एन के जैसा ही होगा जो रिलीज होने के कुछ ही मिनटों के अंदर बिक गया था। इन दो डिवाइसों की कीमत अभी सामने नहीं आई है, लेकिन हम कुछ अच्छी कीमतों की भी उम्मीद करते हैं क्योंकि ओप्पो गैलेक्सी जेड फोल्ड और जेड फ्लिप लाइनअप को चुनौती दे रहा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo