ओप्पो ने अपने Oppo R11s का New Year Anniversary Edition किया पेश
अभी इस डिवाइस की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसकी कीमत वर्तमान R11s के समान ही रहेगी.
ओप्पो ने अपने R11s स्मार्टफोन का नए वेरिएंट की घोषणा की है. इस वेरिएंट को New Year Anniversary Edition नाम दिया गया है, यह वेरिएंट आने वाले नए साल के लिए बनाया गया है.
इस रेड कलर के R11s स्मार्टफोन के बैक पर मौजूद रियर कैमरा सेटअप पर गोल्ड रिम बॉर्डर और एक गोल्डन लोगो मौजूद है. इसके बॉटम पर एक छोटा गोल्डन डॉट भी मौजूद है. अभी इस डिवाइस की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसकी कीमत वर्तमान R11s के समान ही रहेगी.
इस डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस Oppo R11s के समान ही हैं, Oppo R11s में 6 इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जो 2160 x 1080 पिक्सल के फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है. इस फोन की डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो सपोर्ट करती हैं. यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट से लैस हैं. R11s स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑफर करता है.
कैमरे की बात की जाए तो Oppo R11s में 20MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है जो 16MP के प्राइमरी सेंसर और 20MP के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है.