OPPO ने Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पेश कर दिया है. OPPO ने डेवलपर कॉन्फ्रेंस इवेंट में इस नए OS अपग्रेड की घोषणा की है. यह इवेंट चीन में आयोजित किया गया था. कंपनी 24 अक्टूबर को Find X8 सीरीज लॉन्च करने वाली है. उससे पहले इसकी घोषणा कर दी गई है. यानी Find X8 सीरीज ColorOS 15 के साथ लॉन्च होगा.
OPPO के बाकी डिवाइस को भी ColorOS 15 का अपग्रेड दिया जाएगा. नीचे हम आपको उन डिवाइस की लिस्ट और डेट बताएंगे जब उन्हें ColorOS 15 का अपडेट दिया जाएगा. ColorOS 15 में OPPO ने कई नए फीचर्स को ऐड किया है. इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी ज्यादा बढ़ने वाला है.
पैरेलल विंडोइंग: ColorOS 15 एक साथ कई विंडोज ओपन करने और यूज करने की सुविधा मिलेगी. इससे मल्टी-टास्किंग काफी आसान हो जाएगी.
स्मूथ स्लाइडिंग इफैक्ट्स: OPPO ने कहा है कि एनिमेशन और इफैक्ट (जैसे स्लाइडिंग अनुभव) बिल्ट-इन और थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ सपोर्टेड होंगे. OPPO का Aurora और Tidal Engine इन एनिमेशन को ड्राइव करता है.
इंडिपेटेंड नोटिफिकेशन शेड: नोटिफिकेशन ट्रे Quick Settings पैनल से अलग किया गया है.
इंस्पायर्ड फीचर्स: आपको Dynamic Island, एक Siri जैसा “A Key Question Screen”, Google का Circle to Search जैसा फीचर और एक लॉकस्क्रीन थीम लाइब्रेरी (वॉलपेपर, क्लॉकफ़ेस, और कस्टम फ़ॉन्ट) मिलेगा.
OPPO Share with iOS: आप वायरलेसली डॉक्यूमेंट्स, इमेज और वीडियो iPhone के साथ ट्रांसफर कर सकते हैं.
इन अपग्रेड्स के अलावा कंपनी ने ColorOS 15 के साथ कई AI फीचर्स को भी ऐड किया है. इससे आप AI का इस्तेमाल कर अपने कई काम को आसान बना सकते हैं. चलिए तो बिना किसी देरी किए उन AI फीचर्स को देख लेते हैं जो OPPO यूजर्स को ColorOS 15 के साथ देखने को मिलने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: ‘एक वीडियो कॉल..और निकाल दिए कर्मचारी’.. WhatsApp-Instagram से गईं कई नौकरियां, मेटा में छंटनी ही छंटनी!
इसमें आपको Super Xiaobu Assistant मिल सकता है. हालांकि, हो सकता है इसको केवल चीनी मार्केट तक की सीमित रखा जाए. गूगल लेंस जैसा फोटो Q&A, AI Voice Summary, AI Notes, AI साइन, AI ट्रांसलेशन, AI Super Pixel (अपस्केलिंग), AI ब्लर रिमूवल और AI de-glare जैसे फीचर्स मिलेंगे.
परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन को लेकर कंपनी का दावा है कि ColorOS 15 पर गेम्स और वीडियो कॉल 116.7 औसत FPS (फ्रेम प्रति सेकंड) पर प्ले किए जा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने कहा कि इसमें 26 प्रतिशत तेज ऐप इंस्टॉलेशन हो सकता है. ऐप लोडिंग 50 परसेंट ज्यादा तेज हो गया है. यह 40 परसेंट ज्यादा स्थिर एनिमेशन, 3x ज्यादा एफिशियंट डायनामिक कैश एलॉकेशन, 18 प्रतिशत ज़्यादा रिस्पॉन्सिव होगा.
कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इसके साथ प्राइवेसी को भी बढ़ाया गया है. कंपनी इन-बिल्ट क्लिपबोर्ड, ग्रैन्यूलर कैलेन्डर एक्सेस, उपयोग के बाद OTPs को ऑटो डिलीट करने का विकल्प, और ओरिजिनल फोटो को रिस्टोर करने के लिए प्रोटेक्शन दिया गया है. कंपनी ने यह भी बताया कि AI प्रोसेसिंग AI Private Computing Cloud एनवायरमेंट में किया जाएगा.
Oppo Find X7, Oppo Find X7 Ultra, Oppo Find X7 Ultra Satellite Communication Edition, Oppo Find N3, Oppo Find N3 Flip और Oppo Find N3 Collector’s Edition.
Oppo Find N2, Oppo Find X6, Oppo Find X6 Pro, Oppo Reno12 Pro 5G, Oppo Pad 2, Oppo K12 5G और Oppo K12x 5G
Oppo Find N2 Flip, Oppo Find X5, Oppo Find X5 Pro, Oppo Reno12 5G, Oppo Reno11 5G, Oppo Reno11 Pro 5G, Oppo Reno10 Pro+ 5G, Oppo Reno10 Pro 5G और Oppo Reno10 Pro Star Edition 5G
Oppo Find X5 Pro Dimensity Edition, Oppo Reno9 Pro+ 5G, Oppo Reno10 5G, Oppo K11 5G, Oppo K11x 5G और Oppo K12 Plus
Oppo Reno9 Pro 5G, Oppo Reno9 5G और Oppo Reno8 Pro+
यह भी पढ़ें: Android 15 बना यूजर्स के जी का जंजाल! अपडेट करते ही Instagram बंद, जानें ठीक करने का तरीका