Oppo कथित तौर पर अपनी A-सीरीज के एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च पर काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि यह कई बाजारों में अपने मिड-रेंज 5G के तौर पर A98 5G को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। हालांकि, कंपनी ने अब तक किसी भी डिटेल की पुष्टि नहीं की है लेकिन लीक्स और सर्टिफिकेशंस से सुझाव मिला है कि फोन का लॉन्च काफी नजदीक है।
MySmartPrice ने अपकमिंग फोन का एक लीक्ड पोस्टर साझा किया है। लीक्ड इमेजिस के मुताबिक A98 5G में स्नैपड्रैगन 695 5G SoC, स्लीक फॉर्म फैक्टर, 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और LCD पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। आइए OPPO A98 5G के स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और अन्य लीक्ड डिटेल्स को देखते हैं।
OPPO A98 5G में 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400 X 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ और 600nits+ पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी।
हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट से लैस हो सकता है जिसे 8GB LPDDR4X रैम, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज और 8GB वर्चुअल रैम के साथ पेयर किए जाने की संभावना है। डिवाइस ColorOS 13 के साथ एंड्रॉइड 13 OS पर चलता है।
A98 5G फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 64MP, क्वाड पिक्सल तकनीक, EIS, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP माइक्रोलेंस शामिल हो सकता है। सेल्फ़ी के लिए सामने की तरफ 32MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।
स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है जो 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!