OPPO A96 5G के रेंडर्स को हाल ही में देखा गया था और अब स्मार्टफोन (smartphone) को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। डिवाइस फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन, OLED डिस्प्ले के साथ आया है। डिवाइस में दो रियर कैमरा दिए गए हैं और फोन क्वालकॉम चिपसेट द्वारा संचालित है।
https://twitter.com/TechnoAnkit1/status/1478588880299323395?ref_src=twsrc%5Etfw
OPPO A96 5G को फ्लेट फ्रेम डिज़ाइन दिया गया है जैसा कि OPPO Reno7 series को दिया गया है। हालांकि, रियर कैमरा लेआउट हाल ही में देखे गए रियलमी फोंस जैसा है। इसके अलावा, कैमरा के पास LED रिंग्स दिए गए हैं। OPPO Reno7 Pro में भी इसी तरह की LED लाइट देखी गई है जो नोटिफिकेशन के लिए है लेकिन यह रेकटंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आया है।
यह भी पढ़ें: अगले साल रिलीज़ होंगे आपकी पसंदीदा शॉ के अगले पार्ट, देखें कौन-से नाम हैं शामिल
डिवाइस के बैक पैनल पर क्रिस्टल जैसा स्ट्रक्चर दिया गया है और इसे मैट व एलिगेण्ट फिनिश दी गई है जो ओप्पो (OPPO) की रेनो सीरीज़ की याद दिलाती है। डिवाइस की मोटाई 7.59 और वज़न 171 ग्राम है।
स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस को 5GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है।
फोन के फ्रंट पर 6.43 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 pixels (FHD+), 60Hz रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट 180Hz होगी। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा। डिवाइस में पंच-होल 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के बैक पर 48MP वाइड कैमरा और 2MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
यह भी पढ़ें: WFH में हर दिन 3GB डाटा से कम में नहीं होता काम तो, Jio के ये रिचार्ज हैं आपके लिए
OPPO A96 5G फोन को 4,500mAh की बैटरी दी गई है और यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ColorOS 12 पर काम करता है।
OPPO A96 5G को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत ¥1,999 ($315) रखी गई है। डिवाइस को प्री-ऑर्डर के लिए लाया गया है और फोन 9 जनवरी से सेल में आएगा।