ओप्पो जल्द पेश करेगा अपना नया स्मार्टफ़ोन, 13 MP कैमरा से होगा लैस
इस हैंडसेट में 13MP का मेन कैमरा मौजूद होगा और सेल्फी के लिए यह फोन 8MP का फ्रंट शूटर ऑफर करेगा.
Oppo के नए स्मार्टफोन को चीन की वेबसाइट TENAA द्वारा सर्टिफिकेशन मिला है. Oppo A83 स्मार्टफोन SoC ओक्टा-कोर 2.5GHz प्रोसेसर से लैस होगा और यह डिवाइस 5.7-इंच की डिस्प्ले से लैस होगा जिसका रेज़ोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल होगा.
इस डिवाइस में 2GB रैम मौजूद होगी और यह 16GB का इंटरनल स्टोरेज ऑफर करेगा. इस हैंडसेट में 13MP का मेन कैमरा मौजूद होगा और सेल्फी के लिए यह फोन 8MP का फ्रंट शूटर ऑफर करेगा. Oppo A83 स्मार्टफोन का मेजरमेंट 150.5 x 73.1 x 7.7mm और वज़न 143 ग्राम रहेगा. इस फोन में 3,090mAh की बैटरी मौजूद होगी और यह एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर काम करेगा.
A83 स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर के विकल्प में उपलब्ध होगा. अभी तक इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
हाल ही में कंपनी ने अपना Oppo F5 स्मार्टफोन पेश किया था. इस डिवाइस में 6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जो 2160 x 1080 और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P23 चिपसेट से लैस है. F5 स्मार्टफोन दो स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध है. एक वेरिएंट में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है.
Oppo F5 में 20MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है, इसके अलावा इसके बैक पर 16MP का रियर कैमरा मौजूद है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है.