इस फ़ोन को फ़िलहाल चीन में पेश किया गया है. चीन में Oppo A83 को CNY 1,399 (लगभग Rs. 13,700) की कीमत में पेश किया गया है.
Oppo A83 को लॉन्च किया गया है. यह नई फेसिअल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसमें 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो भी मौजूद है. यह फ़ोन शैम्पेन और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा. इसकी पहली सेल 29 दिसम्बर को शुरू होगी. फ़िलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है की यह दूसरे बाज़ारों में कब सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Oppo A83 में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें डुअल सिम स्लॉट दिया गया है. यह एंड्राइड 7.1 नूगा का आधारित कलर ओएस 3.2 पर काम करता है. इसमें 2.5GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ ही 4GB की रैम दी गई है. यह 5.7-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले से लैस है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1440 पिक्सल है और यह 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है.
इसके अलावा Oppo A83 में 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, वहीँ यह 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. यह फ़ोन 16GB स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस फ़ोन को फ़िलहाल चीन में पेश किया गया है. चीन में Oppo A83 को CNY 1,399 (लगभग Rs. 13,700) की कीमत में पेश किया गया है.