5100mAh बैटरी के साथ Oppo का दमदार 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, देखें कीमत और फीचर्स

5100mAh बैटरी के साथ Oppo का दमदार 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, देखें कीमत और फीचर्स
HIGHLIGHTS

Oppo ने अपने लेटेस्ट एडीशन के तौर पर Oppo A80 5G को चोरी छिपे लॉन्च कर दिया है।

Oppo A80 5G के स्पेसिफिकेशन्स में 6.67-इंच IPS LCD डिस्प्ले और 50MP रियर कैमरा शामिल है।

आइए A80 5G कीमत की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oppo ने स्मार्टफोन बाजार में अपने लेटेस्ट एडीशन के तौर पर Oppo A80 5G को चोरी छिपे नीदरलैंड में लॉन्च कर दिया है। यह फोन Oppo A3 Pro का एक रीब्रांडेड वर्जन है, जो इस साल जून में 17,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था। Oppo A80 5G के स्पेसिफिकेशन्स में 6.67-इंच IPS LCD डिस्प्ले, 5100mAh बैटरी और 50MP रियर कैमरा शामिल है। आइए A80 5G कीमत की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oppo A80 5G Specifications

इस स्मार्टफोन को 6.67-इंच की IPS LCD स्क्रीन के साथ पेश किया गया है जो पंच-होल डिजाइन के साथ आती है। यह डिस्प्ले HD+ रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक जा सकती है। यह डिवाइस ColorOS 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। इसके अलावा इसमें सुरक्षा के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

Oppo A80 5G

Oppo A80 को पॉवर देने वाला डायमेंसिटी 6300 चिपसेट है। यह 8GB LPDDR4x रैम और 256GB USF 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा यह एक 5100mAh बैटरी पर चलता है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा के मामले में इस डिवाइस में सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए 8MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। वहीं रियर कैमरा सेटअप में 50MP मेन कैमरा के साथ एक 2MP सेकंडरी कैमरा शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फ़ाई 5, ब्लूटूथ 5.3, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिल रहा है।

इसके अलावा हैंडसेट को IP54 रेटिंग भी दी गई है, जो इसे गीले हाथों से भी इस्तेमाल करने की अनुमति देती है। स्मार्टफोन के डायमेंशंस 165.79 x 76.14 x 7.68mm हैं और इसका वज़न 186 ग्राम है।

Oppo A80 5G

Oppo A80 5G Price

Oppo A80 की कीम नीदरलैंड में €299 (लगभग 27,657 रुपए) रखी गई है। यह स्टैरी ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, हालांकि ओप्पो की डच वेबसाइट पर केवल ब्लैक वेरिएंट लिस्टेड है। अब तक इसकी भारतीय लॉन्च डेट या कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo