Oppo A77 में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले और मीडियाटेक MT6750T चिपसेट मौजूद है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी Oppo ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Oppo A77 लॉन्च कर दिया है. ताइवान में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत NTD 10990 (लगभग Rs. 23,414) रखी गई है और फ़िलहाल यह ताइवान के बाज़ार में ही सेल होगा. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की ताइवान स्थित वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और यह कल से प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध होगा. इसे 26 मई से ख़रीदा जा सकेगा और यह गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.
Oppo A77 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1280 पिक्सल है. इसमें मीडियाटेक MT6750T ओक्टा कोर 1.5GHz प्रोसेसर मौजूद है. यह 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बाध्य भी जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कलर ऑपरेटिंग सिस्टम 3.0 पर काम करता है. इसमें 3200mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जिसे होम बटन भी दिया गया है.
Oppo A77 में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर, PDAF, LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा f/2.0 अपर्चर और ब्यूटी 4.0 और पोर्ट्रेट मॉड के साथ दिया गया है. यह हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसकी मोटाई 7.3mm है और इसका वजन 153 ग्राम है.