Oppo A75 और A75s 20MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च

Updated on 26-Dec-2017
HIGHLIGHTS

Oppo A75 में 4GB रैम के साथ ही 32GB की स्टोरेज मौजूद है. वहीँ Oppo A75s में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है.

Oppo A75 और A75s को लांच किया गया है. यह दोनों डिवाइसेस मीडियाटेक हेलिओ P23 (MT6763T) प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 6-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद है, यह डिस्प्ले 1080 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस है. 

इसके साथ ही बता दें कि, Oppo A75 में 4GB रैम के साथ ही 32GB की स्टोरेज मौजूद है. वहीँ Oppo A75s में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है. यह दोनों ही फोंस 20MP के सेल्फी कैमरे और 16MP के रियर कैमरे से लैस है.

यह दोनों एंड्राइड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. यह 3200mAh की बैटरी से लैस है. इन दोनों में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. यह गोल्ड और ब्लैक रंग में उपलब्ध है. फिलहाल इस डिवाइस को ताइवान में ही पेश किया गया है. जहाँ A75 की कीमत NTD 10,990  है, वहीँ A75s की कीमत NTD 11,990 रखी गई है.

Connect On :