OPPO A73s स्मार्टफोन Realme 1 जैसे स्पेक्स के साथ ताइवान में हुआ लॉन्च

Updated on 21-Jun-2018
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस और डिज़ाइन भारत के Realme 1 से मेल खाते हैं।

OPPO A73s launched in Taiwan with Realme 1’s Specs: OPPO ने ताइवान में एक नया मिड-रेंज मॉडल OPPO A73s लॉन्च कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि यह डिवाइस पिछले A73 की जगह लेगा। A73s मीडियाटेक के लेटेस्ट हेलियो P60 चिपसेट द्वारा संचालित है। इस डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस और डिज़ाइन भारत के Realme 1 से मिलती जुलती है।

OPPO A73s में 6 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। यह फोन 84.75% स्क्रीन रेश्यो ऑफर करता है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। डिवाइस में एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मौजूद है जिसके ज़रिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है और डिवाइस में डुअल सिम स्लॉट्स मौजूद हैं।

 Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

A73s में 3410mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है जो A73 और A75 से बढ़ी है। डिवाइस VOOC फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। A73s में एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित Color OS 5.1 मौजूद है। डिवाइस के कैमरा को ब्यूटी AI तकनीक के साथ पेश किया गया है।  डिवाइस में 13MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो AI स्मार्ट ब्यूटी और AI स्मार्ट सीन रेकोग्निशन के साथ आता है, वहीं डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

A73s रेड और ब्लैक कलर के विकल्पों में उपलब्ध है। ब्लैक वेरिएंट में Realme 1 की तरह समान डायमंड-टेक्सचर्ड बैक पैनल दिया गया है लेकिन इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है। फोन में केवल फेस अनलॉक फीचर दिया गया है और यह डिवाइस अगले महीने तक ताइवान में TWD8,990 (लगभग $297) की कीमत में उपलब्ध हो जाएगा।

अब Cashify पर अपने पुराने मोबाइल्स बेच कर हाथों-हाथ पेमेंट पाएं। 200 रूपये का अतिरिक्त लाभ पाने के लिए DIGIT कोड का उपयोग करें।
 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :