Oppo A71 2018 स्नैपड्रैगन 450 और 3GB रैम के साथ भारत में लॉन्च

Oppo A71 2018 स्नैपड्रैगन 450 और 3GB रैम के साथ भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन AI-आधारित ब्यूटी रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है.

Oppo A71 2018 को भारत में लॉन्च किया गया है. भारतीय बाज़ार में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,990 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन AI-आधारित ब्यूटी रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इस फ़ोन में मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है और यह अमेज़न, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसे गोल्ड और ब्लैक रंग में पेश किया गया है.

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल रहा ब्लूटूथ स्पीकर पर डिस्काउंट

Oppo A71 2018 में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की HD डिस्प्ले 1280 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है.

इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह कलरओएस 3.2 पर काम करता है जो एंड्राइड 7.1 नूगा पर आधारित है. 

इस स्मार्टफ़ोन में 13MP का f/2.2 अपर्चर वाला रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही यह 5MP के f/2.4 अपर्चर वाले फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है.

इसमें डुअल सिम स्लॉट भी मौजूद है यह एक फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है. इसमें GPS, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, OTG और एक माइक्रो-USB पोर्ट भी मौजूद है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo