Oppo A71 स्मार्टफोन 13MP रियर कैमरे के साथ हुआ पेश
यह फोन एंड्राइड 7.1 नूगा कलर OS 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 3000mAh की बैटरी से लैस है.
चीन के स्मार्टफोन निर्माता, Oppo ने अपना Oppo A71 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, मलेशिया में इसकी कीमत RM858 लगभग Rs 12,913 है. अभी यह डिवाइस मलेशिया और पाकिस्तान में कंपनी की वेबसाइट की लिस्ट में शामिल किया गया है. Oppo A71 स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लैक कलर के विकल्पों में उपलब्ध है और अभी इसे मलेशिया में खरीदा जा सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, Oppo A71 में मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन और 5.2 इंच की HD (720 x 1280 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है. Oppo A71 स्मार्टफोन मीडियाटेक ओक्टा-कोर 1.5GHz प्रोसेसर और माली T860 MP2 GPU से लैस है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्राइड 7.1 नूगा कलर OS 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है.
कैमरे के बारे में बात की जाए तो Oppo A71 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है जो f/2.2 अपर्चर, PDAF, LED फ़्लैश के साथ आता है और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा उपलब्ध है. इसके अलावा, यह फोन डुअल सिम सपोर्ट, 4G, Wi-Fi (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.0, और GPS ऑफर करता है. इसका डाइमेंशन 148.1×73.8 x7.6 mm और वज़न 137 ग्राम है. इसके अलावा, इसमें डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर, G-सेंसर और ई-कंपास जैसे सेंसर्स शामिल हैं.