Oppo A71 2018 हुआ लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स

Oppo A71 2018 हुआ लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स
HIGHLIGHTS

Oppo A71 2018 अपने पुराने वर्जन से काफी मिलता जुलता है.

Oppo A71 2018 को पिछले साल सितम्बर में बाज़ार में पेश किया गया था. अब इस फ़ोन के अपग्रेडेड वर्जन Oppo A71 2018 को पस्किस्तान में लॉन्च किया गया है. उम्मीद करते हैं कि अब भारत में भी जल्द ही इस फ़ोन को पेश कर दिया जायेगा.

फ्लिपकार्ट पर ऑफर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

पुराने वर्जन से काफी मिलते-जुलते स्पेक्स

Oppo A71 2018 अपने पुराने वर्जन से काफी मिलता जुलता है, लेकिन इसे कई बदलावों के साथ पेश किया गया है. पुराने वर्जन की तरह इस नए वर्जन में 5.2-इंच की 720 पिक्सल डिस्प्ले मौजूद है. यह 16GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है. यह डुअल सिम से लैस है.

इस नए फ़ोन में मौजूद कैमरा पर नज़र डालें तो यह 13MP के f/2.2 अपर्चर के रियर  कैमरा से लैस है. इसमें 5MP का f/2.4 अपर्चर वाला सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

कंपनी ने इस पॉवर देने के लिए 3000mAh की बैटरी का भी इस्तेमाल किया है, जैसा कि ओरिजिनल A71 में भी मौजूद था. इस नए फ़ोन का आकार भी पहले वर्जन के जैसा ही है- 148.1 x 73.8 x 7.6 mm. इसका वजन 137 ग्राम है.

इस फ़ोन में नया क्या है?

अब बात करते हैं कि इस नए फ़ोन में कंपनी ने क्या नया दिया है, तो कंपनी ने प्रदर्शन के लिए इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया है, इसके पुराने वर्जन में मीडियाटेक MT6750 मौजूद था. यह नया क्वालकॉम प्रोसेसर एड्रेनो 506GPU और 8 कॉर्टेक्स-A53 कोर्स से लैस है जिनकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है. 

इस चिपसेट के साथ ही प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इसमें 2GB की रैम भी दी है. यह फ़ोन एंड्राइड 7.1 नूगा पर आधारित कलरओएस 3.2 पर काम करता है. इस फ़ोन में ओप्पो की "एआई ब्यूटी रिकग्निशन टेक्नोलॉजी" भी इस्तेमाल की जा सकती है.

कीमत क्या है?

Oppo A71 2018 गोल्ड और ब्लैक रंग में पेश किया गया है. पाकिस्तान में इसकी कीमत PKR 19,899 ($179) है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo