इसमें 1.5GHz ओक्टा-कोर कॉर्टेक्स-A53 मीडियाटेक MT6570 प्रोसेसर भी मौजूद है. साथ ही इसमें माली-T860 GPU और 3GB की रैम मौजूद है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ओप्पो ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन A59 पेश किया है. यह स्मार्टफ़ोन 18 जून से चीन के बाज़ार में सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस फ़ोन में 5.5-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन HD है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 267ppi है.
अगर ओप्पो A59 स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.5GHz ओक्टा-कोर कॉर्टेक्स-A53 मीडियाटेक MT6570 प्रोसेसर भी मौजूद है. साथ ही इसमें माली-T860 GPU और 3GB की रैम मौजूद है. इसके साथ ही इस डिवाइस में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. हालाँकि इस डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया नहीं जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलेगा.
फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, रियर कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन में 3075mAh की बैटरी भी दी गई है. फोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-USB पोर्ट (OTG रेडी) और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फ़ोन की कीमत $274 रखी गई है और यह गोल्ड और रोज गोल्ड रंगों में उपलब्ध है.