बढ़िया कलर ऑप्शंस के साथ जारी होने वाला है OPPO A58
OPPO A58 में HD+ 6.56″ LCD डिस्प्ले दी जाएगी
फोन में ट्रेनकिल सी ब्लू, ब्रीज पर्पल, या स्टेरी स्काई ब्लैक कलर ऑप्शंस दिये जाएंगे
OPPO की मिड-रेंज A-सीरीज़ की अगली जनरेशन का पहला फोन OPPO A58 होगा
प्रोलिफिक कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मेकर OPPO अपनी मिड-रेंज A-सीरीज़ के फोंस की अगली जनरेशन का पहला फोन, OPPO A58 जारी करने वाला है, इस हैंडसेट में मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700, ColorOS 12.1 दिया जाएगा और HD+ 6.56″ LCD डिस्प्ले के साथ V-शेप्ड नोट्च और 90Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बेस्ट स्पेक्स के साथ लॉन्च होने वाली है iQOO 11 और iQOO 11 Pro, मिली ये जानकारी
यह स्मार्टफोन ट्रेनकिल सी ब्लू, ब्रीज पर्पल, या स्टेरी स्काई ब्लैक में आने वाला है। 5G सपोर्ट करने वाला A58 स्मार्टफोन, LPDDR4x RAM और UFS 2.2-कोम्प्लिएंट स्टोरेज के लिए 6GB/128GB, 8GB/128GB, 8GB/256GB मेमोरी कन्फ़िगरेशन के साथ आएगा। इसकी 3880mAh बैटरी 33-W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल मुख्य कैमरा के साथ नोट्च कटआउट में सैमसंग-बिल्ट सेंसर, एक 108MP सेकेंडरी रियर शूटर, और एक 8-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग सेल्फ़ी कैमरा दिया जाएगा। A58 में एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया जाएगा।