हीलियो G35 और 50MP ड्यूल कैमरा के साथ आया OPPO A57s
OPPO A57s को मिल रहा है 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
50MP कैमरा से लैस है OPPO A57s
MediaTek Helio G35 द्वारा संचालित है OPPO A57s
OPPO A57s अब OPPO क्रोएशिया की वेबसाइट पर लिस्टेड है। यूरोपीय बाजार के लिए ब्रांड के नवीनतम ए-सीरीज़ फोन में बड़ी स्क्रीन, 50-मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, स्टीरियो स्पीकर और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 5 सितंबर को लॉन्च होगा Poco M5, देखें डिटेल्स
OPPO A57s स्पेक्स
फ्रन्ट की बात करें तो, OPPO A57s में 6.56-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जो 1612 x 720 पिक्सल का HD+ रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। हैंडसेट 60Hz रिफ्रेश रेट, 269 ppi पिक्सल डेंसिटी, 600 निट्स ब्राइटनेस और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक टियरड्रॉप नॉच डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत है।
A57s MediaTek Helio G35 चिप, 4 GB LPDDR4x रैम और 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस में 64GB की इंटरनल स्टोरेज और एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन Android 12 OS पर ColorOS 12.1 के साथ टॉप पर चलता है।
यह भी पढ़ें: Vivo Y35 की पहली झलक: अपने कैमरा और डिजाइन से आपका दिल जीत लेगा ये फोन
A57s में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके बैक पैनल में 50-मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, 2-मेगापिक्सल मोनो लेंस और एक एलईडी फ्लैश मिलेगी। डिवाइस के दाईं ओर मौजूद पॉवर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर के रूप में भी काम करता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट, 4जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी-सी पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसी अन्य खूबियां हैं।
दुर्भाग्य से, OPPO A57s की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पिछली रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस की कीमत लगभग 199 यूरो होने की संभावना है।