लॉन्च से पहले लीक हुए OPPO A57s और A57 4G के स्पेक्स और डिज़ाइन

Updated on 27-May-2022
HIGHLIGHTS

जल्द लॉन्च होंगे OPPO A57s और A57 4G स्मार्टफोन

OPPO A57s और A57 4G के डिज़ाइन का चला पता

तीन कलर वेरिएंट में आएंगे OPPO A57s और A57 4G

Oppo जल्द ही दो नए स्मार्टफोंस OPPO A57s और A57 4G लॉन्च करने वाला है। ये कंपनी के बजट स्मार्टफोंस होंगे जो Rs 15,000 की श्रेणी में आएंगे। लॉन्च से पहले ही फोन के कुछ स्पेक्स, कलर ऑप्शन और स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी लीक हो गई है। हालांकि, अभी लॉन्च की कोई तारीख सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ हफ्तों में फोंस को पेश किया जाएगा। 

OPPO A57s और A57 4G को 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज विकल्पों के साथ लाया जाएगा। फोंस को ग्लोइंग ब्लैक, ग्लोइंग ग्रीन और सनसेट ऑरेंज कलर में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, फोन के रेंडर भी सामने आए हैं जिससे फोन के डिज़ाइन का पता चला है। 

यह भी पढ़ें: Disney+ Hotstar ऑफर कर रहा TATA IPL 2022 की हिन्दी ऑडियो कमेंट्री

OPPO A57 और A57s डिज़ाइन

OPPO A57s और A57 4G को एक जैसा डिज़ाइन दिया जाएगा। डिवाइसेज़ को बॉक्सी डिज़ाइन दिया जाएगा जिसे बेहतर ग्रिप के लिए थोड़े राउंड एजेस दिए जाएंगे। दोनों फोंस को वॉटरड्रॉप नौच का साथ दिया जाएगा। 

फोन के बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और सिम ट्रे दी जाएगी, जबकि पॉवर बटन को दाईं ओर रखा जाएगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेन्सर को एम्बेड किया जाएगा। OPPO A57s और A57 4G ड्यूल कैमरा के साथ आएगा और इसे LED फ्लैश का साथ दिया जाएगा। फोन ब्लैक और ग्रीन कलर में आएगा। 

यह भी पढ़ें: Netflix, Amazon Prime पर खर्चा करने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत, इन ऐप्स पर फ्री में देख सकते हैं फिल्में और शोज़

OPPO A57 और A57s 4G LTE वेरिएंट होंगे और इन्हें किफ़ायती सेगमेंट में लाया जाएगा। दोनों मॉडल 4GB/64GB और 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट में आएंगे। OPPO A57 में 6.56 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल सकती है और डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :