Oppo A57e: Oppo ने लॉन्च किया बड़ी बैटरी और 33W SuperVOOC चार्जिंग वाला नया फोन, कीमत 13,999 रुपये
Oppo ने भारत में अपना नया फोन Oppo A57e लॉन्च कर दिया है।
Oppo A57e HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसके अलावा ओप्पो का यह नया फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर काम करता है।
Oppo A57e में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है।
Oppo ने भारत में अपना नया फोन Oppo A57e लॉन्च कर दिया है। Oppo A57e HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसके अलावा ओप्पो का यह नया फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर काम करता है। Oppo A57e में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। Oppo A57e में 5000mAh की बैटरी भी है। नया फोन काफी हद तक Oppo A57 (2022) जैसा ही है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और सभी फीचर्स कैसे हैं।
यह भी पढ़ें: हर प्राइस में आ रहे हैं बेस्ट कैमरा फोंस, देखें आपके बजट में कौन-सा फोन है बेस्ट
ओप्पो A57e कीमत
Oppo A57e की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है और फोन को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Oppo A57e को फ्लिपकार्ट से ब्लैक और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।
ओप्पो A57e के स्पेसिफिकेशन और फीचर
Oppo A57e Android 12 के साथ ColorOS 12.1 के साथ आता है। साथ ही इसमें 6.56 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 600 निट्स है। Oppo A57e 4GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर चलता है।
कैमरे की बात करें तो ओप्पो के इस फोन में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। कैमरा नाइटस्केप सेल्फी मोड के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Realme C30s फोन NBTC और EEC सर्टिफकेशन डाटाबेस पर आया नजर
ओप्पो A57e बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। Oppo A57e में 5000mAh की बैटरी है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी होगा।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile