भारत में ओप्पो A57 स्मार्टफ़ोन हुआ सेल के लिए उपलब्ध
यह 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
ओप्पो A57 स्मार्टफ़ोन भारत में आज से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका सेल्फी कैमरा. कंपनी ने अपने इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 14,990 रखी है. यह फ़ोन अब से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेज़न और स्नैपडील पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. यह फ़ोन गोल्ड रंग में मिलेगा. वैसे बता दें कि, फिलहाल यह स्मार्टफ़ोन स्नैपडील पर सेल के लिए उपलब्ध है, वहीँ फ्लिपकार्ट पर यह आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया है.
ओप्पो A57 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की 2.5 HD कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसके साथ ही यह फ़ोन 1.4GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से भी लैस है. इसमें एड्रेनो 505 GPU भी मौजूद है. यह 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कलर ऑपरेटिंग सिस्टम 3.0 पर कम करता है. इसमें 2900mAh की बैटरी भी दी गई है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर, PDAF, LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एक फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है. इस फ़ोन में 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इसकी मोटाई 7.65mm और वजन 147 ग्राम है.