भारत में लॉन्च हुआ OPPO A57, जानें किस कीमत में और कहां होगा उपलब्ध

भारत में लॉन्च हुआ OPPO A57, जानें किस कीमत में और कहां होगा उपलब्ध
HIGHLIGHTS

भारत में लॉन्च हुआ OPPO A57

OPPO A57 को इस कीमत में किया गया है लॉन्च

33W SuperVooC चार्जिंग से लैस है OPPO A57

OPPO A57 भारत में लॉन्च हो गया है। डिवाइस 7.99mm मोटा है और इसे अल्ट्र-लीनियर स्टीरियो स्पीकर का साथ दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन 33W SuperVooC चार्जिंग ऑफर करता है और 30 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी ऑफर करता है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगगरप्रिन्ट सेन्सर दिया गया है और यह USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में NFC सपोर्ट मिल रहा है और यह स्क्रैच रेसिस्टेंट है। 

यह भी पढ़ें: अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है iQOO 9 सीरीज के तहत एक नया फोन, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा होगा संचालित

OPPO A57 वॉटर ड्रॉप नौच से लैस डिस्प्ले के साथ आया है और यह वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटेड और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP5X रेटेड है। फोन को ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर में लाया गया है। 

OPPO A57 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद जा सकता है। फोन की भारतीय कीमत Rs 13,999 है। डिवाइस को Bank of Baroda कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट (Rs 1,500 तक) मिल रहा है। 

Oppo A57 launched in India

OPPO A57 स्पेक्स 

OPPO A57 में 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1612×720 पिक्सल है। फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर काम करता है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट द्वारा संचालित है और 5,000mAh बैटरी से लैस है जिसे 33WSuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। OPPO A57 को 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है जो 4GB रैम एक्सपेन्शन के साथ आया है। डिवाइस के स्टॉरिज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Nothing phone (1) को 12 जुलाई के लॉन्च से पहले किया जाएगा प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध

OPPO A57 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 13MP f/2.2 प्राइमरी कैमरा मिल रहा है और इसके साथ 2MP f/2.4 डेप्थ सेन्सर भी मिल रहा है। फोन के फ्रन्ट पर 8MP f/2.0 का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल-सिम,4G, WiFi 802.11 ac/a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.3, GPS, Glonass, और Galileo का सपोर्ट मिल रहा है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo