13GB रैम और मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ OPPO A57 5G

Updated on 13-Apr-2022
HIGHLIGHTS

OPPO A57 5G की भारतीय करन्सी में कीमत बैठती है करीब 17,900 रुपये

मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 चिपसेट द्वारा संचालित होगा OPPO A57 5G

5000mAh बैटरी से लैस है OPPO A57 5G

ओप्पो (Oppo) ने आज चीनी बाज़ार में ‘A’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन OPPO A57 5G लॉन्च कर दिया है जो लेटेस्ट एंडरोइड 12 (android 12) पर काम करता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 चिपसेट द्वारा संचालित है और 5,000mAh बैटरी से लैस है। स्मार्टफोन की कीमत 17,900 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Realme 9 Pro Plus एक नए एडिशन में हुआ लॉन्च, गेमर्स के लिए है तोहफा

OPPO A57 5G स्पेक्स (OPPO A57 5G Specs)

ओप्पो ए57 5जी (OPPO A57 5G) में 6.56 इंच की फुल HD+ वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन को LCD स्क्रीन दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

OPPO A57 5G एंडरोइड 12 पर काम कर रहा है जो कलरओएस 12.1 के साथ मिलकर काम करता है। डिवाइस ओक्टा कोर प्रॉसेसर के साथ मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 चिपसेट के साथ आया है। चीनी बाज़ार में फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया है। इसके अलावा, डिवाइस को 3GB एक्स्टेंडेड रैम भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: 20 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो सकता है Redmi का धुआंधार फोन, बजट सेगमेंट में फोन को देगा सीधी टक्कर

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा मिल रहा है। फोन के बैक पर 2.2 अपर्चर का 13MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2MP पोर्ट्रेट लेंस मिलेगा। फोन के फ्रंट पर सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8MP कैमरा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की Bachchan Pandey इस दिन हो रही है OTT पर रिलीज़, जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे

OPPO A57 5G ड्यूल सिम फोन है जो 5G और 4G सपोर्ट के साथ आएगा। डिवाइस को 3.5mm जैक दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :