OPPO A56 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है, जिसे कंपनी ने OPPO A55 5G में कुछ बदलाव करके चीन के बाजार में अभी के लिए लॉन्च कर दिया है, ऐसा सामने या रहा है कि इसे इंडिया के बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है। फोन में आपको Dimensity 700 प्रोसेसर मिल रहा है, इतना ही नहीं इसमें आपको 5G connectivity भी मिल रही है। हालांकि आपको बात देते हैं कि OPPO A55 5G और Oppo A56 5G में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन आपको बात देते हैं कि दोनों ही फोन्स के बीच अंतर को पता करने के लिए कंपनी ने कैमरा में कुछ छोटे से बदलाव किए हैं। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
आपको जानकारी के लिए बात देते है कि सामने या रहा है कि OPPO A56 5G को जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। यह चीन में लॉन्च किए गए मॉडल के समान ही होने वाला है। इसका मतलब है कि इंडिया के यूजर्स के लिए फोन में कोई अलग से फीचर जोड़ा नहीं जाने वाला है। अभी हाल ही में इंडिया के मार्किट में OPPO A55 5G को लॉन्च किया गया है, जो अभी तक का इंडिया में कंपनी का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
OPPO A56 5G को चीन में CNY 1,599 यानि लगभग 18,800 रुपये में लॉन्च किया जा चुका है, हालांकि इसका एक ही स्टॉरिज मॉडल आया है। फोन को ब्लैक, पर्पल और ब्लू कलर आदि में लिया जा सकता है, फोन को अभी चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ये भी पढ़ें: Vi यूजर्स को जल्द लग सकता है सदमा, जानें क्या है Vodafone idea की सबसे बड़ी मुश्किल
Oppo A56 5G एक एंड्रॉयड 11 पर आधारित स्मार्टफोन है, जिसे कलरOS 11.1 पर चलाया जाता है। इसके अलावा फोन में आपको एक 6.5-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, जो एक वाटरड्रॉप नॉच से लैस है। फोन में आपको इसी नॉच पर एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है। फोन में आपको ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर से लैस किया गया है। हालांकि इतना ही नहीं फोन में आपको एक 6GB रैम तो मिलती ही है, इसमें आपको 128GB स्टॉरिज भी मिल रही है। यह भी पढ़ें: कहीं खो गया है PAN Card, ये रहा फटाफट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
कैमरा आदि की बात करें तो ओपो के इस नए नवेले फोन में आपको एक 13MP का प्राइमेरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी इसमें मौजूद है। यहाँ आपको बात देते है कि OPPO A55 5G में एक आने कैमरा 2MP का सेल्फ़ी मैक्रो शॉट के लिए दिया गया था, जो इस फोन में नहीं है, यही इन दोनों फोन्स में सबसे बड़ा अंतर है। हालांकि इसके अलावा फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल रही है। जो 10W की चार्जिंग से लैस है। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा
नोट: सभी इमेज काल्पनिक हैं!