1,099 युआन (13,123 रुपये) की शुरुआती कीमत में आया है OPPO A55s
पिछले हफ्ते ओप्पो (OPPO) ने चीन में अपना OPPO A57 5G स्मार्टफोन पेश किया था। अब कंपनी ने अपना OPPO A55s 5G लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन OPPO A55 5G जैसे फीचर्स के साथ आता है जिसे जनवरी 2021 में पेश किया गया था। OPPO A55s में 6.5 इंच की डिस्प्ले, 5000mAh दमदार बैटरी और 13MP कैमरा के साथ आता है।
चीन में OPPO A55s के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 युआन (13,123 रुपये) है। दूसरे वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 1,199 युआन (14,344 रुपये) है। डिवाइस ब्रिस्क ब्लू, रिदम ब्लैक और टेम्परामेंट गोल्ड रंगों में आया है।
OPPO A55s 5G में 6.5 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो टियरड्रॉप नौच के साथ आई है और यह HD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है जिसकी रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिवाइस के पॉवर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर एम्बेड किया गया है।
स्मार्टफोन डाइमेंशन 700 चिपसेट, 6GB/8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज ऑफर करता है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट एंडरोइड 11 OS के साथ ColorOS 11.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिल रहा है और फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एक 13MP का मुख्य कैमरा, 2MP डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है।