OPPO ने लॉन्च किया अपना ‘बाहुबली फोन’ टूटने-भीगने की टेंशन खत्म, देखें क्या है प्राइस और कहाँ हो रही सेल

OPPO ने लॉन्च किया अपना ‘बाहुबली फोन’ टूटने-भीगने की टेंशन खत्म, देखें क्या है प्राइस और कहाँ हो रही सेल
HIGHLIGHTS

OPPO A5 pro को लॉन्च ने अपने नए Rugged Phone के लॉन्च पर लॉन्च कर दिया है।

OPPO A5 Pro एक 4G स्मार्टफोन है, जो टूटने और भीगने की टेंशन के साथ नहीं आता है।

आइए जानते है कि OPPO के इस फोन का प्राइस क्या है और इसे कहाँ सेल किया जा रहा है।

Oppo ने ज्यादा शोर शराबा न करते हुए अपने नए Phone को बाजार में एंट्री दे दी है। कंपनी ने अपने नए OPPO फोन को OPPO A5 Pro 4G के तौर पर लॉन्च कर दिया है, इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कंपनी Rugged Smartphone Lineup का ही हिस्सा है। इस फोन को Oppo A5 Pro 4G Rugged Phone के तौर पर लॉन्च किया गया है। Oppo ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 6s Gen 1 प्रोसेसर को रखा है, इसके अलावा इस फोन में आपको एक 6.67-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है। कंपनी ने इस फोन को अभी के लिए इंडोनेशिया के बाजार में लॉन्च किया है, इसका मतलब है कि अभी के लिए आप इसे इंडिया के बाजार में नहीं खरीद सकते हैं। ऐसे में आइए इसके प्राइस और यह कहाँ सेल किया जा रहा है, इसके बारे में सम्पूर्ण डिटेल्स प्राप्त करते हैं।

यह भी पढ़ें: इस दिन दो नए फोन्स लॉन्च करेगा POCO, देखें स्पेक्स और प्राइस की डिटेल्स

Oppo A5 Pro 4G Rugged Smartphone का प्राइस क्या है?

Oppo A5 Pro 4G Rugged Phone को कंपनी ने अभी के लिए इंडोनेशिया के बाजार में लॉन्च किया गया है, इसका मतलब है कि यह फोन इसी मार्किट में ही सेल भी किया जा रहा है। यहाँ आप फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 30,09,000 IDR में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदते हैं तो यह आपको 34,99,000 IDR में मिलने वाला है। फोन को अप तीन अलग अलग कलर मॉडल में खरीद सकते हैं। OPPO Phone को Mocha Chocolate, Moss Green और Silk Blue कलर में खरीद सकते हैं।

Oppo A5 Pro 4G Rugged Phone के स्पेक्स और फीचर

Oppo A5 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने स्नैपड्रैगन 6s Gen 1 प्रोसेसर पर लॉन्च किया है। इसमें Adreno 610 GPU भी है, जो 1050MHz पर आता है। फोन में आपको 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टॉरिज मिलती है। फोन को ColorOS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है। डिस्प्ले आदि को देखा जाए तो यह फोन एक 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले से लैस है, जो 710×1064 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट भी ऑफर करती है। डिस्प्ले पर आपको 1000 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है। इसके अलावा डिस्प्ले पर कंपनी ने Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी दिया है।

कैमरा आदि देखा जाए तो बताते चलें कि OPPO के इस फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में आपको एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी दिया जा रहा है। OPPO के इस फोन में कंपनी ने एक 5800mAh की बैटरी दी है, जो 45W की SuperVOOC चार्जिंग क्षमता से लैस है। इस फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है, इसके अलावा इसमें IP69 के साथ साथ IP68 और IP66 रेटिंग भी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: सस्ते में लंबे समय तक चालू रखना चाहते हैं अपना सिम कार्ड, ये वाले 5 रिचार्ज प्लान खूब पसंद आएंगे

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo