Oppo A3s की खासियत इसकी फुल-स्क्रीन डिस्प्ले, डुअल कैमरा और बढ़ी बैटरी को माना जा रहा है।
Oppo A3s launched in India with full-screen display and dual camera: पिछले कई हफ़्तों तक टीज़र और लीक्स के बाद आज Oppo A3s भारत में लॉन्च हो चुका है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने किफायती कीमत में लॉन्च किया है और इसकी खासियत इसकी फुल-स्क्रीन डिस्प्ले, डुअल कैमरा और बढ़ी बैटरी को माना जा रहा है।
Oppo A3s के specifications की बात करें तो डिवाइस में एक 6.2 इंच की HD+ सुपर फुल स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर नौच भी दिया गया है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर चिपसेट मौजूद है और यह डिवाइस 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो कि AI ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 के साथ आता है।
डिवाइस में 4,230mAh की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ सपोर्ट करता है। Oppo A3s एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर OS 5.1 पर काम करता है। डिवाइस में एक म्यूजिक पार्टी नाम का फीचर शामिल किया गया है जिसके ज़रिए A3s यूज़र्स एक साथ म्यूजिक प्ले कर के इसे सिंक कर सकते हैं जिससे कि वोल्यूम को बढ़ाया जा सके।
Oppo A3s price in India 10,990 रूपये है और सेल के लिए यह डिवाइस फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया, पेटीएम और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। यह सेल 15 जुलाई से शुरू होगी और डिवाइस रेड और डार्क पर्पल कलर में उपलब्ध होगा। A3s को टक्कर देने के लिए बाज़ार में Xiaomi Redmi Note 5, Realme 1 और Honor 9 Lite पहले से ही मौजूद हैं।