Oppo A3s का नया मॉडल भारत में लॉन्च, जानिये कीमत
Oppo ने अपने Oppo A3s स्मार्टफोन का 3GB रैम और 32GB मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। Oppo के इन स्मार्टफोंस को आप ऑफलाइन और फ्लिप्कार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं।
अभी पिछले महीने ही Oppo ने भारत में अपने Oppo A3s स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, और लगभग एक महीने के अंदर ही कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से नई जानकारी दी है कि कंपनी ने इसी डिवाइस के एक नए मॉडल यानी 3GB रैम और 32GB स्टोरेज को लॉन्च कर दिया है।
Oppo ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस नए मॉडल को लॉन्च करने की जानकारी दी है। इस ट्विट को आप यहाँ देख सकते हैं।
Guess what?
Your favourite #OPPOA3s is now available in 3GB RAM + 32GB ROM also.
Head on over to Flipkart and offline stores to get your very own A3s today!#DualPowerDualCamera.
Know more: https://t.co/GgQiRkRZr2 pic.twitter.com/l76y0BJ9T4— OPPO Mobile India (@oppomobileindia) August 2, 2018
Oppo A3s के specifications की बात करें तो डिवाइस में एक 6.2 इंच की HD+ सुपर फुल स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर नौच भी दिया गया है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर चिपसेट मौजूद है और यह डिवाइस 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, हालाँकि अब इसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट में भी लॉन्च कर दिया गया है, इस स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो कि AI ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 के साथ आता है।
डिवाइस में 4,230mAh की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ सपोर्ट करता है। Oppo A3s एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर OS 5.1 पर काम करता है। डिवाइस में एक म्यूजिक पार्टी नाम का फीचर शामिल किया गया है जिसके ज़रिए A3s यूज़र्स एक साथ म्यूजिक प्ले कर के इसे सिंक कर सकते हैं जिससे कि वोल्यूम को बढ़ाया जा सके। अंत में अगर इस नए वैरिएंट की कीमत की चर्चा करें तो इसे लगभग Rs 13,990 में लिया जा सकता है, असल में इसके पिछले मॉडल को Rs 10,990 में खरीद सकते हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile