ओप्पो A39 स्मार्टफ़ोन को आप गोल्ड, रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में ले सकते हैं.
ओप्पो ने ताइवान में अपना नया स्मार्टफ़ोन ओप्पो A39 पेश किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7490 नए ताइवान डॉलर है. जो भारत में लगभग Rs. 15,857 होती है. ओप्पो A39 स्मार्टफ़ोन को आप गोल्ड, रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में ले सकते हैं.
ओप्पो A39 स्मार्टफ़ोन में आपको 5.2-इंच की HD IPS 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मिल रही है. जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सेल है. इसके अलावा इसमें 1.5GHz का एक ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें माली T860 GPU और 3GB की रैम भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है.
अगर कैमरा की बात करें तो ओप्पो A39 स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश और F2.2 अपर्चर और 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक 2900mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. साथ ही इसमें ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1 GPS, माइक्रोUSB पोर्ट, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, और इलेक्ट्रॉनिक कम्पास भी दिया गया है.