Opoo A38 Launched, क्या Narzo 60x 5G को दे पाएगा Competition | Tech News

Updated on 29-Sep-2023
HIGHLIGHTS

Oppo A38 में एक 6.65-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर आती है।

Realme के Latest Narzo Phone को मात्र 11999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।

Realme Narzo 60x और Oppo A38 दोनों ही फोन्स में एक 33W की चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी मौजूद है।

Oppo ने अपनी A Series में एक latest phone के तौर पर Oppo A38 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 15000 रुपये ब्रैकिट के अंदर आती है। असल में अगर Oppo A38 Design को देखें तो यह हूबहू अपनी ही पीढ़ी के पिछले स्मार्टफोन यानि Oppo A58 से काफी मेल खाता है। Oppo A58 स्मार्टफोन को अभी पिछले महीने ही 8 August को लॉन्च किया गया था।

अगर OPPO A38 Features की बात करें तो इस फोन में एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। फोन में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग क्षमता भी है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का कैमरा सेटअप और अन्य बहुत कुछ मिलता है। हालांकि एक आश्चर्य की बात यह है कि इस फोन में यानि Oppo A38 में आपको 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलती है। हालांकि हम आप Oppo A38 के साथ Realme Narzo 60x के बीच तुलना करके देखने वाले हैं। अभी 6 सितंबर को ही Realme Narzo 60x को लगभग Oppo A38 की कीमत में ही लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 FE 5G का Price leaked; देखें कितने में मिलेगा | Tech News

Oppo A38 VS Realme Narzo 60x 5G: Price and Availability

Oppo A38 (What is the price of Oppo A38 in India?) स्मार्टफोन को Flipkart पर 12999 रुपये (What is the price of oppo A38 mobile?) की कीमत में सेल किया जाने वाला है। हालांकि Realme Narzo 60x स्मार्टफोन में 5G क्षमता है, और इस फोन को भी 12999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ इस समय इसे 11999 रुपये की कीमत में Amazon India और Realme के आधिकारिक स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Oppo A38 VS Realme Narzo 60x 5G: Display

Oppo A38 स्मार्टफोन में एक 6.56-इंच की IPS LCD (How many inches is Oppo a38?) डिस्प्ले मिलती है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। स्क्रीन को 1512×720 पिक्सल रेजोल्यूशन पर पेश किया गया है, इसमें 720 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित कलरOS 13.1 पर चलता है।

Realme Narzo 60x (Which narzo is best?) एक 5G स्मार्टफोन है, इसमें एक 6.72-इंच की IPS LCD Display मिलती है। यह स्क्रीन के FHD+ रेजोल्यूशन पर आती है, इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन को एंड्रॉयड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: Pixel 8, Pixel 8 Pro India Launching: देखें कैसे होंगे High Tech फोन | Tech News

Oppo A38 VS Realme Narzo 60x 5G: Performance and Battery

Oppo A38 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन को 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल पर पेश किया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Realme Narzo 60x की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज भी है। हालांकि प्रोसेसर दोनों ही फोन्स में अलग है लेकिन इन दोनों ही फोन्स में एक जैसी ही बैटरी लाइफ है। इस फोन में भी एक 5000mAh की बैटरी 33W की चार्जिंग के साथ मिलती है।

Oppo A38 VS Realme Narzo 60x 5G: Camera

Oppo A38 में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 5MP सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें: 100W चार्जिंग वाला OnePlus 12 जल्द मार्केट में लेगा Entry, Leaked Renders में दिखी डिजाइन की झलक

वहीं Realme Narzo 60x की बात करें तो इस फोन में भी एक डुअल कैमरा सेटअप है, इसमें एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :