ओप्पो A37 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 11,990
ओप्पो A37 स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम, ड्यूल सिम और 4G कनेक्टिविटी मौजूद है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाज़ार में अपना नया फोन ओप्पो A37 आधिकारिक रूप से पेश किया है. भारतीय बाज़ार में ओप्पो A37 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,990 है. यह गोल्ड और ग्रे रंग में उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
ओप्पो A37 स्मार्टफ़ोन 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 294ppi हिया. यह गोरिला ग्लास 4 से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz 64-बिट कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 410 (MSM8916) क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ पेश हुआ है. यह एड्रेनो 306 GPU से भी लैस है. इसमें 2GB की रैम भी दी गई है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी के कलरOS 3.0 पर चलता है.
इसके साथ ही ओप्पो A37 स्मार्टफ़ोन में 2630mAh की बैटरी मौजूद है. यह 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G (VoLTE), 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/AGPS, माइक्रो USB पोर्ट भी मौजूद है. इसका वजन 136 ग्राम है.
इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…
इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016)