Oppo A3 Pro जल्द हो सकता है लॉन्च, इंटरनेट पर सामने आई ये बड़ी जानकारी

Updated on 05-Jun-2024

Oppo की ओर से चीन के बाजार में इस साल अप्रैल में अपने Oppo A3 Pro को मिड-रेंज फोन के तौर पर चीन में पेश किया था। हालांकि अब इस फोन को भारत के BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इस फोन को मॉडल नंबर CPH2667 के तौर पर यहाँ देखा जा सकता है। हम यह भी जानते है कि यह फोन Oppo A3 Pro ही है, क्योंकि इसे गूगल प्ले कंसोल पर भी देखा जा चुका है।

जल्द ही फोन का हो सकता है ग्लोबल लॉन्च

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि Oppo A3 Pro स्मार्टफोन को पहले ही UAE की वेबसाइट TDRA पर मॉडल नंबर CPH2639 के पर देखा जा चुका है. इसके अलावा फोन को इंडोनेशिया SDPPI सर्टिफिकेशन पर भी देखा जा चुका है, इसका यह मतलब निकाला जा सकता है कि इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अब देखना होगा कि आखिर यह फोन कब तक लॉन्च किया जाता है।

BIS से नहीं सामने आए हैं फोन के स्पेक्स

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि BIS सर्टिफिकेशन पर फोन के स्पेक्स सामने नहीं आए हैं। हालांकि फोन को चीन के बाजार में उपलब्ध कराया गया जा चुका है, ऐसे में ऐसा कहा जा सकता है कि फोन का ग्लोबल मॉडल भी चीनी मॉडल से मिलता जुलता होने वाला है।

Oppo A3 Pro चीनी मॉडल के स्पेक्स कैसे हैं?

यहाँ बताते चलें कि Oppo A3 Pro स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है, इसके अलावा इस डिस्प्ले पर आपको 950 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। फोन के बैक पर आपको एक 64MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी है। हालांकि इस फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

विशेषताOppo A3 Pro
डिस्प्ले6.7-इंच Curved AMOLED, FHD+ रेजोल्यूशन, 950 निट्स ब्राइटनेस
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेंसरहाँ
प्रोसेसरDimensity 7050
रैम और स्टोरेज8GB/12GB रैम, 256GB/512GB स्टोरेज
प्रमुख कैमरा64MP मेन कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर
सेल्फी कैमरा8MP
बैटरी5000mAh, 67W SuperVOOC चार्जिंग
डस्ट और वाटर रेसिस्टेंसIP69
चीनी कीमत8GB+128GB: 1,999 युआन, 12GB+256GB: 2,199 युआन, 12GB+512GB: 2,499 युआन

Oppo A3 Pro स्मार्टफोन में Dimensity 7050 चिपसेट मिलता है। इसमें आपको 8GB/12GB रैम के साथ 256GB/512GB स्टॉरिज ऑप्शन भी मिलते हैं। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W की SuperVOOC चार्जिंग से लैस है। हालांकि इतना ही नहीं, इस फोन में IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है।

Oppo A3 Pro स्मार्टफोन का चीनी प्राइस क्या है?

हम जानते है कि चीन के बाहर इस फोन की कीमत क्या होने वाली है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। हालांकि जल्द ही कीमत के बारे में जानकारी आने वाली है। बताते चलें कि फोन का 8GB रैम 128GB स्टॉरिज मॉडल, 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल और 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल ग्राहकों को क्रमश: 1,999 युआन, 2,199 युआन, और 2,499 युआन है। अब देखना होगा कि आखिर भारत मे इस फोन की कीमत क्या होती है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :