64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A2 Pro, देखें Beautiful Design | Tech News
Oppo ने आज चीन में अपने नए Oppo A2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।
Oppo A2 Pro मिड-रेंज स्मार्टफोन होने के बावजूद भी इसका एक वेरिएंट लेदर बैक पैनल के साथ आता है।
Oppo A2 Pro के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है।
Oppo ने आज चीन में अपने नए Oppo A2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया डिवाइस एक मिड-रेंज हैंडसेट है जो कुछ खास स्पेक्स और फीचर्स के साथ आता है। तो चलिए नए फोन की सभी डिटेल्स को देखते हैं।
Oppo A2 Pro Design
Oppo A2 Pro मिड-रेंज स्मार्टफोन होने के बावजूद भी इसका एक वेरिएंट लेदर बैक पैनल के साथ आता है। वहीं अधिक किफायती वर्जन में हाइब्रिड मटीरियल मिलता है। पीछे की तरफ एक बड़ा कैमरा आइलैंड दिया गया है जिसमें इमेज सेंसर्स और LED फ्लैश शामिल है। इसका रेगुलर वर्जन मोटाई में 7.99mm और वज़न में 183 ग्राम है। इसी बीच, लेदर वर्जन का वज़न 185 ग्राम और मोटाई 8.04mm है।
यह भी पढ़ें: Bharat के बाजार में धमाल मचाएगा Vivo T2 Pro 5G Smartphone, 4600mAh की मिलेगी बैटरी | High Tech
Oppo A2 Pro Specifications
Oppo के नए फोन में 6.7-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिल रही है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 920 निट्स पीक ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन, 2160Hz PWM डिमिंग और पतले बेजल्स ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह डिवाइस 5000mAh बैटरी से पावर लेता है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Moto Edge 40 Neo की भारत में इस दिन है Launching, 50MP Awesome कैमरा बना देगा दीवाना | Tech News
Oppo A2 Pro के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है। इसके मेन कैमरा में 6 एलिमेंट लेंस है और यह 30fps पर 4K तक रिकॉर्डिंग कर सकता है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए 8MP कैमरा दिया गया है। डिवाइस के अन्य फीचर्स में 12GB तक वर्चुअल रैम, IP54 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.2, Wi-Fi 6 और एंड्रॉइड 13-आधारित ColorOS 13.1 शामिल हैं।
Oppo A2 Pro: Price, Availability
Oppo A2 Pro को तीन कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है जिनमें Vast Black, Desert Brown (Leather) और Twilight (Pink) वेरिएंट शामिल हैं। इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 1799 Yuan रखी गई है, जबकि 12GB + 256GB और 12GB + 512GB मॉडल्स को क्रमश: 1999 Yuan और 2399 Yuan में पेश किया गया है। अभी यह स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी पहली सेल 22 सितंबर को शुरू होगी।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile