Oppo A17k स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत है बेहद कम, देखें धाकड़ फीचर

Oppo A17k स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत है बेहद कम, देखें धाकड़ फीचर
HIGHLIGHTS

Oppo ने चुपचाप भारत में Oppo A17k लॉन्च कर दिया है, जो कि हाल ही में लॉन्च किए गए Oppo A17 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफोन कहा जा सकता है।

डिजाइन के मामले में दोनों फोन एक जैसे दिखते हैं, हालांकि ओप्पो A17k कीमत किफायती है, लेकिन इस कीमत के लिए कंपनी ने कुछ सुविधाओं से समझौता भी किया है।

Oppo ने चुपचाप भारत में Oppo A17k लॉन्च कर दिया है, जो कि हाल ही में लॉन्च किए गए Oppo A17 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफोन कहा जा सकता है। डिजाइन के मामले में दोनों फोन एक जैसे दिखते हैं, हालांकि ओप्पो A17k कीमत किफायती है, लेकिन इस कीमत के लिए कंपनी ने कुछ सुविधाओं से समझौता भी किया है। दिलचस्प बात यह है कि फोन में केवल एक रियर कैमरा सेंसर है, जबकि टेक्नो और रेडमी के अन्य बजट स्मार्टफोन में कम से कम दो रियर कैमरा सेंसर के साथ आते हैं। 

यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G99 SoC और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 12 (2023)

भारत में ओप्पो A17k की कीमत क्या है!

Oppo A17K को Oppo India की आधिकारिक वेबसाइट पर 10,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह केवल सिंगल 3GB रैम और 64GB स्टोरेज में आता है। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च हुए Oppo A17 की कीमत 12,499 रुपये है। स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज शामिल है। 

ओप्पो A17k स्पेसिफिकेशंस और फीचर 

यह भी पढ़ें: भारत में iPhone SE 2022 की कीमत में हुई बढ़ोतरी: जानिए नई कीमतों के बारे में…

Oppo A17k में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले है। रियर पैनल में 8-मेगापिक्सेल कैमरा शामिल है, और फ्रंट पैनल में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के अंदर 5-मेगापिक्सेल सेंसर है। कैमरा ऐप नाइट, वीडियो, टाइम-लैप्स, एक्सपर्ट, पैनोरमा और गूगल लेंस जैसे मोड्स के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा ऑटो फोकस को सपोर्ट करता है।

साइड पर पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर का काम करता है। इसके अलावा स्प्लैश रेसिस्टेंट होने के लिए फोन को IPX4 रेटिंग मिली है। Oppo A17k मीडियाटेक हेलियो G35 SoC मिल रहा है, ऐसा ही प्रोसेसर पिछले फोन में भी था। 

Oppo A17k की अन्य प्रमुख विशेषताओं में 5000mAh की बैटरी, डुअल-सिम स्लॉट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5.3 और aptX, aptX HD और LDAC जैसे हाई-एंड कोडेक्स का सपोर्ट शामिल है। फोन चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Motorola e22s भारत में किया जा चुका है लॉन्च: आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo