Oppo A17 हीलियो G35 चिपसेट और 50MP ड्यूल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

Updated on 26-Sep-2022
HIGHLIGHTS

भारत में लॉन्च हुआ Oppo A17

मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ Oppo A17

ड्यूल कैमरा से लैस है Oppo A17

Oppo ने अपनी A सीरीज में एक नया बजट रेंज स्मार्टफोन Oppo A17 लॉन्च किया है। डिवाइस में दो कैमरा, एक फ्लैट बैक और फ्लैट किनारों के साथ एक आकर्षक डिज़ाइन दिया गया है। तो, आइए इसके बारे में और भी कुछ जानें। 

ओप्पो ए17 में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले में 100% DCI-P3 कलर गेमुट ​​कवरेज है। इसमें स्क्रीन के चारों ओर वाटर-ड्रॉप नॉच और बड़े आकार के बेज़ेल्स हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo Y16 को भारत में किया गया लॉन्च, कीमत है Rs 10,000 के अंदर

हुड के तहत, डिवाइस में डिवाइस को पॉवर देने वाला मीडियाटेक हीलियो G35 है। चिपसेट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है। ऑप्टिक्स के लिए, स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है जो 50MP f/1.8 मुख्य कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर से बना है। फ्रंट पर हमें फिक्स्ड फोकस वाला 5MP का f/2.2 सेल्फी कैमरा मिलता है। मुख्य कैमरा सेटअप कई इमेजिंग सुविधाओं को स्पोर्ट करता है, जिसमें एआई, 360 डिग्री फिल लाइट, पोर्ट्रेट रीटचिंग, एचडीआर, और बहुत कुछ शामिल हैं।

A17 सुपर पावर सेविंग मोड और सुपर नाइटटाइम स्टैंडबाय सहित बैटरी जीवन को बढ़ाने के लिए कुछ विशेषताओं के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। अन्य उल्लेखनीय स्पेक्स में ColorOS 12.1 के माध्यम से Android 12, IPX4 वाटर रेसिस्टेंस और USB-C शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival में इतना सस्ता मिल रहा है iPhone 13 सीरीज का यह फोन

Oppo A17 दो रंगों लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में आया है। फोन को मलेशिया में MYR599 (लगभग $130) में लॉन्च किया गया है। यह सिंगापुर में भी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है लेकिन वहां इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :