Oppo A16K को फिलीपींस में PHP 6,999 (लगभग 10,300 रुपये) में लॉन्च किया गया
4230mAh की बैटरी से लैस है Oppo A16K
चीनी स्मार्टफोन निर्माता OPPO ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस बजट स्मार्टफोन को OPPO A16 सीरीज़ में पेश किया गया है। कंपनी ने इसका नाम बदल कर OPPO A16K रखा है। ये ड्रॉपलेट नौच डिस्प्ले से लैस है। फिलहाल डिवाइस को फिलीपींस में उपलब्ध करवाया गया है। कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है क्योंकि ये मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए एक बड़ा बाज़ार है। यह भी पढ़ें: बदल गया है घर का पता तो ऐसे करें Aadhaar कार्ड में अपडेट
Oppo A16K की कीमत और उपलब्धता
Oppo A16K को फिलीपींस में PHP 6,999 (लगभग 10,300 रुपये) में उतारा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इस वेरिएंट को भारत में भी लॉन्च कर सकती है। डिवाइस को तीन रंगों ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उतारा जा सकता है।
फोन Helio G35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित कलरOS 11.1 पर काम करता है।