4230mAh बैटरी वाला Oppo A16 बजट सेगमेंट में हुआ लॉन्च, जानें खास फीचर्स

Updated on 21-Mar-2022
HIGHLIGHTS

4230mAh बैटरी वाला Oppo A16 हुआ लॉन्च

Oppo A16 भारत में हो गया है लॉन्च

13MP कैमरा से लैस है Oppo A16

ओप्पो (Oppo) ने भारत में अपना नया बजट फोन Oppo A16e लॉन्च कर दिया है। नया स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Oppo A16 का निचला वर्जन है। ओप्पो (OPPO) ने अभी इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, पिछली लीक हुई जानकारी से कीमतें ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं। स्पेक्स की बात करें तो फोन एंडरोइड 11 पर काम करेगा। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो P22 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और डिवाइस में 13MP का सिंगल रियर कैमरा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Netflix, Amazon Prime नहीं बल्कि इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी The Kashmir files

फोन मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज व 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल रहा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का सिंगल कैमरा मिल रहा है। सेल्फी व विडियो कॉल के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

फोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है। फोन को मिडनाइट ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, Wi-Fi, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक मिल रहा है। फोन में फेस अनलॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर दिए गए हैं। फोन का डायमेन्शन 164×75.4×7.8mm और वजन 175 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: कल सेल में आ रहा है iQoo Z6 5G, जानें क्या है कीमत, स्पेक्स…

Oppo A16e की लीक हुई कीमत (Oppo A16e leaked Price)

Oppo A16e की कीमत के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। पिछली रिपोर्ट की मानें तो फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 9,990 होगी। वहीं बात करें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की तो इसकी कीमत Rs 11,990 होगी।

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :