OPPO A1 चीन में हुआ लॉन्च, फेस अनलॉक फीचर से है लैस
OPPO A1 स्मार्टफोन को तीन कलर्स डार्क ब्लू, चेरी रेड और वाइट कलर में लॉन्च किया गया है।
OPPO ने अपना नया OPPO A1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है । इस डिवाइस को कुछ खास कलर्स और किफ़ायती कीमत में पेश किया गया है। इससे पहले कंपनी ने OPPO R15 और R15 Dream Mirror Edition स्मार्टफोंस लॉन्च किए थे।
OPPO A1 स्मार्टफोन को तीन कलर्स डार्क ब्लू, चेरी रेड और वाइट कलर में लॉन्च किया गया है। ब्लू और रेड वेरिएन्ट्स को मैट फिनिश दिया गया है, वहीं वाइट कलर रेफ्लेक्टिव है और ऐसा लुक देता है जैसे इसे ग्लास में कवर किया गया हो। डिस्प्ले को 2.5D कर्व्ड दिया गया है और इसके बैक पर सिंगल कैमरा और एक LED फ़्लैश मौजूद है।
Samsung Carnival: इन होम एप्लायंसेज़ पर मिल रही हैं ख़ास डील्स
इस डिवाइस में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसके अलावा इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है। डिवाइस के बैक पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस 3180mAh की बैटरी से लैस है।
नया स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है लेकिन कंपनी ने इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल नहीं किया है। इस डिवाइस को अभी चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत ¥1399 (लगभग Rs 14,400) है। यह डिवाइस चीन में 1 अप्रेल से सुबह 10 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही अपना Oppo F7 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो फुल स्क्रीन डिज़ाइन के साथ आएया और इसके टॉप पर iPhone X की तरह notch मौजूद होगा।
Amazon Samsung Carnival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही हैं डील्स
यह डिवाइस 6.23 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले से लैस होगा और मीडियाटेक हेलिओ P60 ओक्टा-कोर SoC तथा माली-G72MP3 GPU पर काम करेगा। इसके अलावा इस डिवाइस में 6GB रैम मौजूद हो सकती है। Oppo F7 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। यह डिवाइस 3,400mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है।