ओवरकार्ट पर फ़्लैश सेल के जरिए मिलेगा वनप्लस 2 स्मार्टफ़ोन
ओवरकार्ट पर जो वनप्लस 2 स्मार्टफ़ोन सेल किए जाएंगे, वो अनबॉक्स्ड और रिफुर्बिशेड हैं. इनकी कीमत Rs. 19,889 से Rs. 18749 से शुरू होगी. ओवरकार्ट पर वनप्लस 2 64GB स्मार्टफ़ोन की फ़्लैश सेल 25 जनवरी 2 बजे से शुरू होगी.
मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस का नया स्मार्टफ़ोन वनप्लस 2 जल्द ही ओवरकार्ट पर फ़्लैश सेल के जरिए उपलब्ध होगा. ओवरकार्ट पर जो वनप्लस 2 स्मार्टफ़ोन सेल किए जाएंगे, वो अनबॉक्स्ड और रिफुर्बिशेड हैं. इनकी कीमत Rs. 19,889 से Rs. 18749 से शुरू होगी. ओवरकार्ट पर वनप्लस 2 64GB स्मार्टफ़ोन की फ़्लैश सेल 25 जनवरी 2 बजे से शुरू होगी और तब तक चलेगी जबतक की इसका सारा स्टॉक खत्म नहीं होता.
इसके साथ ही पहले 50 ग्राहकों को इसकी खरीद पर Rs. 500 का कैशबैक भी दिया जाएगा. इसकी सेल के लिए यूजर्स पहले से ही रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेल से पहले इन सभी स्मार्टफोंस को ओवरकार्ट के सभी क्वालिटी टेस्ट को पर करना होता है, और सारी खामियों को दूर करने के बाद ही इन प्रोडक्ट्स को सेल किया जाता है.
कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि, वनप्लस की सेल के समय कंपनी को बहुत ही बढ़िया रिस्पोंस मिला था. वनप्लस की पहली सेल के समय 15 मिनट के अंदर ही ये स्मार्टफ़ोन आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया था. दूसरी फ़्लैश सेल के समय सिर्फ 4 मिनट के अंदर इसका सारा स्टॉक सेल हो गया था.
वनप्लस 2 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में मेटल फ्रेम और रिमूवेबल बैक कवर दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (1920x1080p) रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम भी दी गई है.
स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का कैमरा ड्यूल-फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इस कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और ऑटो फोकस भी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें f/2.0 अपर्चर और 4K विडियो सपोर्ट भी है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन यूएसबी-टाइप-C भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में बायीं ओर एक स्लाइडर बटन है. जिसके माध्यम से आपको नोतिफ़िकतिओन प्राप्त होंगी. साथ ही इसमें होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिया गया है. यह पांच फिंगरप्रिंट्स को अपने में स्टोर कर सकने में सक्षम है.
यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है जो आपको LTE सपोर्ट के साथ मिल रहा है. इस स्मार्टफ़ोन में 3300mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है.
इसे भी देखें: भारत में मेटल बॉडी के साथ आने वाले शानदार स्मार्टफोंस, कीमत 10,000 से शुरू