OnePlus से Asus और Xiaomi के ये फोंस होने वाले हैं जुलाई में लॉन्च

OnePlus से Asus और Xiaomi के ये फोंस होने वाले हैं जुलाई में लॉन्च
HIGHLIGHTS

जुलाई 2022 में लॉन्च होगा Nord 2T 5G

असुस का गेमिंग लैपटॉप भी होगा इसी महीने लॉन्च

Xiaomi पेश कर सकता है कई फोंस

कई टॉप स्मार्टफोन ब्रांड जुलाई 2022 में अपने आगामी डिवाइसेज को लॉन्च करने वाले हैं। जबकि कुछ ब्रांडों ने लॉन्च की तारीखों की पुष्टि कर दी है, बाकी भी अपने डिवाइसेज को पेश कर सकते हैं। प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस से लेकर मिड-रेंज ऑफर तक इस महीने बहुत कुछ आने वाला है। यहां जुलाई 2022 में लॉन्च होने वाले सभी स्मार्टफोन की सूची दी गई है:

यह भी पढ़ें: Free में मिल जाएगा VIP SIM; ये टेलीकॉम कंपनी दे रही शानदार मौका, अभी लपक लें

OnePlus Nord 2T 5G  

OnePlus Nord 2T 5G  को 1 जुलाई को भारतीय बाजार में पेश किया जाना है। OnePlus Nord 2T के स्पेक्स यूरोपीय मॉडल जैसे हैं। डिवाइस में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, फोन को HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। फोन को कॉरनिंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा। 

Asus ROG Phone 6 

Asus ROG Phone 6 अगली जनरेशन का गेमिंग स्मार्टफोन है जिसे 5 जुलाई को लॉन्च किया जाना है। ROG Phone 6 की TENAA लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि डिवाइस में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आएगी। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 165Hz है और ROG UIflavoured फ्लेवर्ड एंड्रॉयड 12 पर काम करती है। 

डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 प्लस Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसे 18GB रैम और 512GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस में 6,000mAh की ड्यूल-सेल बैटरी मिलेगी जो 65w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें: ASUS ROG Phone 6 के बारे में लॉन्च से पहले आई ये जानकारी सामने

Xiaomi 12 Ultra

Xiaomi 12 Ultra को भी जुलाई में ही लॉन्च किया जाना है। 12 Ultra में 6.6 इंच की 120Hz कर्व AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसके फ्रन्ट पर पंच होल दिया जाएगा। फोन के बैक पर डिवाइस में 50MP Sony IMX989 का प्राइमरी सेन्सर, 48MP अल्ट्रावाइड सेन्सर और दो पेरीस्कोप ज़ूम कैमरा लेंस मिलेंगे। 

Xiaomi 12 Ultra स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित होगा। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। डिवाइस में 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मिलेगा। स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित MIUI 13 पर काम करता है। 

xiaomi 12 ultra

Xiaomi 12S series 

इसी इवेंट में, Xiaomi दो Xiaomi 12S सीरीज के स्मार्टफोन्स को भी पेश कर सकती है जिन पर काम चल रहा है। 12S सीरीज में एक मानक Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro शामिल होने की उम्मीद है।

Nothing Phone 1

Nothing Phone 1 में 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। यह एक मिड-प्रीमियम क्लास फोन जैसा है। पतले बेज़ेल्स व्यूविंग अनुभव को और भी बेहतर बनाएंगे। 

उम्मीद है कि Nothing Phone 1 को Galaxy S22+ जैसा फ्रंट डिज़ाइन दिया जाएगा। Samsung के फोन में 6.6 इंच की सेंटर-अलाइन पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी जिसमें होल पंच दिया जाएगा जो सेल्फी कैमरा के लिए होगा। 

nothing phone (1)

iQoo 10 Pro

iQOO 10 Pro में आपको एक 2K LTPO डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट इसमें मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन Gen 1 Processor भी मिलने वाला है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक अल्ट्रा-सोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलने वाला है। साथ ही फोन में आपको 200W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा 60W/50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाली है। हालांकि इतना ही नहीं, फोन में आपको 4700mAh क्षमता की बैटरी भी मिलने वाली है। 

यह भी पढ़ें: Samsung का 5G फोन जल्द होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 695 SoC और 4GB रैम से होगा लैस

Realme GT 2 Master Explorer Edition

लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1,080×2,412 पिक्सल है। डिवाइस तीन वेरिएंट में आएगा जिसमें 6GB, 8GB, और 12GB रैम और 128GB, 256GB, और 512GB स्टॉरिज मिलेगा। डिवाइस को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया जाएगा जिसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 2 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रन्ट पर 16 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलेगा और फोन में ग्रीन, व्हाइट और ब्राउन कलर में आएगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo