स्मार्टफ़ोन वनप्लस X में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले हो सकती है. इसके साथ ही यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट से लैस हो सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी आज अपने नए स्मार्टफ़ोन वनप्लस X को लॉन्च कर सकती है. दरअसल फोन के बारे में वनप्लस के सीईओ लीउ जाहु ने चीन की प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट वेईबो पर थोड़ी जानकारी दी है. उन्होंने एक मैप पोस्ट किया है जिस पर X बना हुआ है.
ऐसा माना जा रहा है की आज कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर सकती है. कंपनी आज एक इवेंट कर रही है और इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेज दिया गया है. इस इवेंट में वनप्लस के सीईओ और इंडिया के जेनरल मैनेजर दोनों शामिल हैं. ऐसे में आशा है कि इस दिन वनप्लस X को लॉन्च किया जा सकता है.
आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले वनप्लस इंडिया के जेनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने इस नए स्मार्टफ़ोन से संबंधित थोड़ी जानकारी दी थी. प्राप्त सूचना के अनुसार कंपनी के इस फोन का नाम वनप्लस X होगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है. . यह देखने में वनप्लस 2 के समान प्रिमियम लुक ही देता होगा. स्मार्टफ़ोन वनप्लस X में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले हो सकती है. इसके साथ ही यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट से लैस हो सकता है. फिलहाल स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेश के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी गई है
गौरतलब हो कि, जुलाई माह में वनप्लस 2 मॉडल के पेश किया गया था. यह फ़ोन अगस्त में उपलब्ध हुआ था. इसके बाद से अब तक सेल के लिए नहीं आया है. परंतु कपनी ने एक और फ़ोन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है.