मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस कल यानी कि 29 अक्टूबर को एक मिडिया इवेंट को आयोजित कर रही है. इसके लिए कंपनी ने मीडिया को इनवाइट भी भेजे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी अपना नया स्मार्टफ़ोन X पेश करेगी.
इन सारे इवेंट की जानकारी कंपनी के स्थानीय ट्विटर हैंडल के जरिए दी थी. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दिन कंपनी अपना नया स्मार्टफ़ोन वनप्लस X लॉन्च कर सकती है. ऐसी उम्मीद इसलिए भी की जा रही है क्योंकि कंपनी ने जो आधिकारिक टीज़र इमेज शेयर की है उसमें लेटर 'X' डार्क बैकग्राउंड में चमकता नज़र आ रहा है. ऐसे में वनप्लस X लॉन्च किए जाने की संभावना प्रबल नज़र आ रही है. इस X को कंपनी के नए बजट फ़ोन से जोड़ा जा रहा है.
आपको बता दें कि अभी हाल ही में वनप्लस X को टीना पर भी लिस्ट किया गया है. कुछ लीक्स के अनुसार, वनप्लस X की कीमत 250 डॉलर (करीब Rs. 16,500) होगी और यह नवंबर या दिसंबर महीने में उपलब्ध होगा.
अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन को ऑनलाइन शोपिंग अमेज़न इंडिया पर भी लिस्ट किए गया था, जहाँ इसके फीचर्स के बारे में भी बताया गया था. साइट अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें तीन कैपिसिटिव बटन डिस्प्ले के नीचे नज़र आ रहे हैं. वनप्लस X स्मार्टफ़ोन मेटल फ्रेम फिनिश के साथ आएगा और मौजूद होगा 'साइडटंच' फ़ीचर. इस फ़ीचर का इस्तेमाल करके यूज़र स्क्रीन की दायीं तरफ टच करके ऐप्स या कैमरा सेटअप लॉन्च कर सकते हैं. इसके साथ ही यह सिनेप्टिक्स के क्लियरफोर्स टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जो आईफोन 6S के फोर्स टच डिस्प्ले की तरह काम करता है. इसके साथ ही इसमें 5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 401ppi है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. लॉन्च से पहले ही लीक ही गए हैं इस स्मार्टफ़ोन की कीमत.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6795 चिपसेट और 2GB रैम से लैस होगा. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी. इसमें सोनी IMX258 सेंसर से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इस स्मार्टफ़ोन में 2450mAh की बैटरी भी हो सकती है. वनप्लस X या वनप्लस मिनी ऑक्सीजन ओएस 3.0 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बेस्ड है. कनेक्टिविटी की बात की जाए तो वनप्लस X FM रेडियो, NFC और IR ब्लास्टर के साथ आएगा.