वनप्लस X में क्या है खास जानें!

वनप्लस X में क्या है खास जानें!
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6795 चिपसेट और 2GB रैम से लैस होगा. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी.

वनप्लस 2 के बाद अब चीन की यह कंपनी इस साल अपना दूसरा स्मार्टफ़ोन वनप्लस X लॉन्च कर सकती है. पिछले कुछ टाइम से इस स्मार्टफ़ोन के बारे में बहुत से लीक सामने आए हैं. अभी पिछले हफ्ते ही इस स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे. हम यहाँ आपको इस स्मार्टफ़ोन के कुछ बहुत ही खास फीचर्स के बारे में बात रहे हैं.

डिज़ाइन

वनप्लस X स्मार्टफ़ोन मेटल फ्रेम फिनिश के साथ आएगा और मौजूद होगा 'साइडटंच' फ़ीचर. इस फ़ीचर का इस्तेमाल करके यूज़र स्क्रीन की दायीं तरफ टच करके ऐप्स या कैमरा सेटअप लॉन्च कर सकते हैं. इसके साथ ही यह सिनेप्टिक्स के क्लियरफोर्स टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जो आईफोन 6S के फोर्स टच डिस्प्ले की तरह काम करता है.

स्पेसिफिकेशन

इसके साथ ही इसमें 5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 401ppi है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6795 चिपसेट और 2GB रैम से लैस होगा. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी. इसमें सोनी IMX258 सेंसर से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इस स्मार्टफ़ोन में 2450mAh की बैटरी भी हो सकती है. वनप्लस X या वनप्लस मिनी ऑक्सीजन ओएस 3.0 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बेस्ड है. कनेक्टिविटी की बात की जाए तो वनप्लस X FM रेडियो, NFC और IR ब्लास्टर के साथ आएगा.

कीमत

वनप्लस X को टीना पर भी लिस्ट किया गया है. कुछ लीक्स के अनुसार, वनप्लस X की कीमत 250 डॉलर (करीब Rs. 16,500) होगी और यह नवंबर या दिसंबर महीने में उपलब्ध होगा.

लॉन्च डेट

29 अक्टूबर को वनप्लस एक इवेंट का आयोजन कर रही है और माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी अपने स्मार्टफ़ोन वनप्लस X को लॉन्च कर सकती है.

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo